शाजापुर। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने शाजापुर जिले को स्वच्छ, सुंदर और स्वच्छता में अव्वल दर्जे पर लाने के लिए 'हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर' अभियान की शुरूआत कर दी. इस दौरान उन्होंने सफाई करने आए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलग-अलग दल में बांटकर कलेक्टर कार्यालय के आस पास की सफाई का कार्य बांटा. इस मौके पर उपस्थितजनों ने कलेक्टर परिसर के आसपास से कचरा एवं पॉलिथिन उठाया. इसके बाद कलेक्टर ने शांति वन, चीलर बांध एवं सांपखेड़ा स्थित नर्सरी का भी निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को यहां की साफ-सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए.
गंदगी करने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर ने बताया शाजापुर शहर स्वच्छता रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहा है. अब शहर को नंबर वन पर लाने के लिए पूरा प्रयास करना है. नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात शहर की सड़कों पर स्वच्छता मानकों के स्तर की सफाई का ध्यान रखें. इसके अलावा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करें. इस अभियान में जनप्रतिनिधियों और जनता की भागीदारी भी होनी चाहिए, तभी सार्थक परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर शहरवासियों से भी अपील है कि वे भी अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और कचरा सड़क पर न फेंके, कचरा वाहन में कचरा डालें.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
तभी आएंगे नंबर 1: कलेक्टर ने नपा अमले से पूछा कि सफाई के लिए रुट चार्ट बनाया है. सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी कहां लगाई गई है. सफाईकर्मी ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, लेकिन इन सवालों का जवाब न मिलने पर वे नाराज हो गए. कहा ऐसे काम नहीं चलेगा. सभी को जिम्मेदारी उठानी होगी. यही नहीं कलेक्टर कन्याल ने कहा शहर में साफ-सफाई नहीं है. जगह-जगह पॉलीथिन के ढेर हैं. प्रतिबंध के बावजूद भी कैसे शहर में घटिया पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है. कलेक्टर ने कहा "अब शहर में 'रोको-टोको' अभियान चलाकर शहरवासियों को जागरुक करना जरूरी है, तभी स्वच्छता में हम नंबर वन पर आ सकते हैं.