शाजापुर। जिले के परीक्षा परिणाम देने वाले 34 हाईस्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार और पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था, शाला परिसर सौन्दर्यीकरण व उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी है.
सभी अधिकारी अपने कार्यों के साथ-साथ ये जिम्मेदारी भी संभालेंगे. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों की बैठक लेते हुए विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना काल को देखते हुए बच्चों को अधिक से अधिक ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रेरित करें. जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं है वहां भी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अध्ययन कराने का इंतजाम कराएं.
इसी तरह बालिका शिक्षा को महत्व देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी बालिकाओं का प्रवेश विद्यालयों में हो. ड्रापआउट नहीं हों. इसके लिए माता-पिता को प्रेरित करें. महिला एवं बाल विकास विभाग ग्राम निपानिया धाकड़ में शिविर लगाकर बालिकाओं की माताओं की काउंसलिंग करें. ग्राम निपानिया धाकड़ में बालिकाओं का ड्रापआउट रेट ज्यादा है.सभी अधिकारी विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालयों के प्राचार्यों व शिक्षकों-विद्यार्थियों को टास्क देकर आएं.