ETV Bharat / state

OTP हासिल करने के लिए हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार - शाजापुर न्यूज

शाजापुर के धाराखेड़ी गांव में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई रस्सी, मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल सहित 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

Two accused who killed a youth arrested
युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:18 PM IST

शाजापुर। धाराखेड़ी गांव में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई रस्सी, मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल सहित 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर एसडीओपी एके उपाध्याय के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि धर्मेंद्र पाटीदार के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 2 लाख रुपए जमा थे, जिसकी सूचना इन दोनों को थी, दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले धर्मेंद्र पाटीदार का बैंक ऑफ इंडिया से एटीएम बनाया और जब गांव में एटीएम आया तो, आरोपियों ने उस एटीएम को अपने पास ही रख लिया. एटीएम एक्टिव करने के लिए उन्हें धर्मेंद्र के मोबाइल में ओटीपी की आवश्यकता पड़ी तो दोनों आरोपियों ने धर्मेंद्र को उसी के खेत पर बुलाकर उसे शराब पिलाई और नशे में रस्सी से उसका गला घोट दिया. आरोपियों ने मृतक धर्मेंद्र के मोबाइल का उपयोग कर ओटीपी प्राप्त कर एटीएम एक्टिव किया और उसके खाते से 20 हजार रूपए निकाल लिए. जिसकी जानकारी साइबर सेल को लग गई थी.

Material found in possession of accused
आरोपियों के कब्जे से मिला सामान

क्या था मामला

शाजापुर के समीपस्थ ग्राम धाराखेड़ी में 27 से जुलाई को घर से लापता युवक धर्मेंद्र पाटीदार का शव उसी के खेत पर मिला था. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था. शनिवार को एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मेंद्र पिता माखन पाटीदार की हत्या के मामले में पुलिस को जो साक्ष्य मिले थे, उसके अनुसार गांव के ही कमल प्रजापति और रामेश्वर सौराष्ट्रीय की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. पुलिस ने इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने धर्मेंद्र पाटीदार की हत्या करना कबूल किया.

शाजापुर। धाराखेड़ी गांव में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई रस्सी, मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल सहित 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर एसडीओपी एके उपाध्याय के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि धर्मेंद्र पाटीदार के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 2 लाख रुपए जमा थे, जिसकी सूचना इन दोनों को थी, दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले धर्मेंद्र पाटीदार का बैंक ऑफ इंडिया से एटीएम बनाया और जब गांव में एटीएम आया तो, आरोपियों ने उस एटीएम को अपने पास ही रख लिया. एटीएम एक्टिव करने के लिए उन्हें धर्मेंद्र के मोबाइल में ओटीपी की आवश्यकता पड़ी तो दोनों आरोपियों ने धर्मेंद्र को उसी के खेत पर बुलाकर उसे शराब पिलाई और नशे में रस्सी से उसका गला घोट दिया. आरोपियों ने मृतक धर्मेंद्र के मोबाइल का उपयोग कर ओटीपी प्राप्त कर एटीएम एक्टिव किया और उसके खाते से 20 हजार रूपए निकाल लिए. जिसकी जानकारी साइबर सेल को लग गई थी.

Material found in possession of accused
आरोपियों के कब्जे से मिला सामान

क्या था मामला

शाजापुर के समीपस्थ ग्राम धाराखेड़ी में 27 से जुलाई को घर से लापता युवक धर्मेंद्र पाटीदार का शव उसी के खेत पर मिला था. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था. शनिवार को एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मेंद्र पिता माखन पाटीदार की हत्या के मामले में पुलिस को जो साक्ष्य मिले थे, उसके अनुसार गांव के ही कमल प्रजापति और रामेश्वर सौराष्ट्रीय की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. पुलिस ने इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने धर्मेंद्र पाटीदार की हत्या करना कबूल किया.

Last Updated : Aug 1, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.