शहडोल। एचसीएल फाउंडेशन राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है, ये आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक होगा. जिसमें 17 आयु वर्ग की फुटबॉल टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में शहडोल जिले की 17 आयु वर्ग की बालिका फुटबॉल टीम ने भी क्वालीफाई किया है.
नेशनल जोन टूर्नामेंट में पाया पहला स्थान : इससे पहले दिल्ली -नोएडा में नेशनल जोन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें जम्मू- कश्मीर,राजस्थान और हरियाणा जैसी टीम शामिल हुई थीं. इन टीमों से शहडोल की टीम ने जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया था. अब नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश की ओर से शहडोल की टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और कमाल का प्रदर्शन किया था.
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा के प्रयास कामयाब : शहडोल जिले की इस फुटबॉल टीम की सफलता के बाद शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अच्छे प्रदर्शन कर जीत की उम्मीद जताई है. गौरतलब है कि फुटबॉल के खेल को लेकर शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं और इस आदिवासी अंचल में फुटबॉल क्रांति लाने में इनका बड़ा योगदान रहा है. उसी का परिणाम है कि अब इस आदिवासी बहुल इलाके से फुटबॉल जैसे खेल में टीम लगातार प्रदर्शन कर रही है और देश के अलग-अलग हिस्सों में कामयाबी हासिल कर रही है. (Shahdol team ready to show glory) (National Football Tournament in Nagpur)