शहडोल। अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही शहडोल जिले में कोरोना सैंपलिंग में काफी तेजी आई है.जिले में अब तक 29,899 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है. 30 सितंबर तक जिले में टोटल 21,915 लोगों के सैंपल लिए गए थे और 18 अक्टूबर की स्थिति में यह संख्या 29,899 हो गई है. मतलब पिछले 18 दिनों में 7,984 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इस माह के अंत तक यह संख्या 35,000 पार होने की उम्मीद की जा रही है.
संक्रमण की दर करीब 8 फीसदी से कम
अक्टूबर की शुरुआत से ही सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद से सभी फीवर क्लीनिक में सैंपल बढ़ा दी गई है. अक्टूबर महीने के शुरुआत से ही रोजाना 400 से 700 के बीच सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. शनिवार को 405 सैंपल कलेक्ट किए गए, इसके 1 दिन पहले 417 सैंपल कलेक्ट हुए. इसके पहले भी किसी दिन 500 तो किसी दिन 600 सैंपल कलेक्ट हुए. संक्रमण की दर कम करने के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाई जा रही है. वर्तमान में जिले में संक्रमण की दर करीब 8 फीसदी से कम हो चुकी है, जबकि इस माह की शुरुआत में यह 9 फीसदी से अधिक थी.
अक्टूबर में कम हुआ कोरोना का कहर
जिले में अगस्त और सितंबर के महीने में जो कोरोना बम फूटा था, उसके बाद अक्टूबर के महीने में कुछ राहत मिली है, अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई है, शहडोल जिले में बीते रविवार को 9 नए कोरोना मरीज मिले, वहीं 21 मरीज ठीक होने के बाद उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, इस तरह से जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 173 हो गई है, तो वहीं 2,318 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि जिले में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या 2,517 है. इस तरह से शहडोल जिले में अक्टूबर के महीने से हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों में कमी देखने को मिली है. जिले में अभी जो 173 एक्टिव केस बाकी हैं, उनमें से कुछ होम क्वॉरेंटाइन हैं, तो कुछ का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.