शहडोल। जिले में सोमवार से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज देना शुरू कर दिया गया है. वैक्सीन का दूसरा डोज उन लोगों को दिया जा रहा है, जिन लोगों को 16 जनवरी से लेकर 25 तारिख के बीच में पहली डोज दी गई थी.
572 लोगों को दिया गया दूसरा डोज
शहडोल जिले में सोमवार 862 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज देने के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 572 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. जिले में सात जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा डोज देने के लिए लोगों को बुलाया गया. इनमें शहडोल जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी सिंहपुर, धनपुरी, गोहपारू और एसईसीएल धनपुरी शामिल हैं.
MP में 259721 कोरोना संक्रमित, 9 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन
जानिए अब कब होगा वैक्सीनेशन?
शहडोल जिले में सोमवार के बाद बुधवार, गुरुवार और शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. दूसरे चरण के टीके के पहले डोज की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई थी. जिले में 7,953 फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, और अब दूसरा डोज देने का काम शुरू है.