शहडोल। शहडोल जिले व शहर में सुबह 8 बजे से ही तेज धूप से लोग बचते नजर आते हैं तो वहीं शाम को 5 बजे तक धूप का असर देखने को मिलता है. जिस तरह की भीषण गर्मी पड़ रही है, उसने लोगों का पूरा रूटीन बिगड़गया है. बाजारों की बात करें, शहर की या गांव की हर जगह दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.डॉक्टर्स भी लगातार तेज़ धूप और लू से बचने की सलाह दे रहे हैं. मौसम रिपोर्ट मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 18 मई तक बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है.
![Scorching heat spoiled routine of people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-mousam-report-pkg-7203529_14052022170436_1405f_1652528076_389.jpg)
धूप से बचने की सलाह : मौसम केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही सलाह ये भी दी गई है कि लू के प्रभाव से बचने के लिए सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें और हल्के रंग की सूती कपड़े पहनें. सिर को कपड़े से ढकें और खूब पानी पिएं. पिछले 1 हफ्ते के तापमान पर नजर डालें तो मौसम विभाग से जो आंकड़े मिले हैं, उसके मुताबिक 8 मई को जिले में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा.
![Scorching heat spoiled routine of people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-mousam-report-pkg-7203529_14052022170436_1405f_1652528076_485.jpg)
बीते सप्ताह का ग्राफ : बीते 9 मई को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा. फिर इसके बाद 10 मई को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा. 11 मई को अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. 12 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. 14 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा. भोपाल में पुलिस थाने के लॉकअप में युवक ने फांसी लगाकर जान दी, मजिस्ट्रियल जांच शुरू
जिले में तापमान लगातार 45 डिग्री के आसपास : इस दौरान मौसम में बदलाव भी देखने को मिला था. कभी आसमान में बादल आ -जा रहे हैं तो कभी हल्की बारिश हो जा रही है. इसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा दिनों में जिले में लगातार 44 से 45 डिग्री तापमान पिछले कुछ समय से बना हुआ है. (Scorching heat spoiled routine of people) (No hope of relief from harsh sun) (Silence falls on streets)