ETV Bharat / state

शहडोल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शुक्रवार को मिले 16 नए मामले - शहडोल न्यूज

शहडोल में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. लगातार जिले में कोरोना रफ्तार पकड़ता जा रहा है. बीते शुक्रवार को शहडोल जिले में फिर से कोरोना के कई संक्रमित मरीज मिले, जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी, एक महिला डॉक्टर, और दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. शुक्रवार को टोटल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज शहडोल जिले में पाए गए हैं.

Corona in Shahdol
शहडोल में कोरोना
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 4:02 PM IST

शहडोल। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जितने मरीज ठीक नहीं हो रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज हर दिन नए निकलकर आ रहे हैं. जिसने अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहडोल में बीते शुक्रवार को एक बार फिर से 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

इसमें एक महिला पुलिस अधिकारी, एक महिला डॉक्टर और ब्यौहारी के दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. बीते कुछ दिन पहले शहडोल में डीएसपी हेड क्वॉर्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से जो कोरोना बम पुलिस विभाग में फूटा वह अभी भी जारी है और लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पुलिस विभाग में भी बढ़ रही है.

कई पुलिस कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही कई पुलिसवालों के परिवार वाले भी इस कोरोना की चपेट में आ गए हैं और अभी भी हर दिन एक ना एक पुलिस कर्मचारी या उसके परिवार का व्यक्ति पॉजिटिव निकल ही रहा है जो बड़ी चिंता की बात है.

जिला मुख्यालय में बढ़ा खतरा

कोरोना वायरस जिला मुख्यालय को अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है. जिस तरह से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, जिला मुख्यालय में इसके मरीज हर दिन मिल रहे हैं और जिला मुख्यालय में लगातार कंटेनमेंट एरिया की भी संख्या बढ़ती जा रही है.

जिले में कोरोना अपडेट

इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में शुक्रवार को मिले 16 मरीजों के साथ ही अब कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या 204 हो गई है, वहीं कोरोना के एक्टिव केस 109 हो गए हैं. जबकि 95 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

7 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

जिले में आज भी कोरोना से जंग जीतकर 7 लोग अपने घर वापस आए, मेडिकल कॉलेज की टीम ने उन्हें अभी घर में 7 दिन और क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा है. साथ ही जरूरी सलाह देकर उन्हें उनके घर भेज दिया.

शहडोल। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जितने मरीज ठीक नहीं हो रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज हर दिन नए निकलकर आ रहे हैं. जिसने अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शहडोल में बीते शुक्रवार को एक बार फिर से 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

इसमें एक महिला पुलिस अधिकारी, एक महिला डॉक्टर और ब्यौहारी के दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. बीते कुछ दिन पहले शहडोल में डीएसपी हेड क्वॉर्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से जो कोरोना बम पुलिस विभाग में फूटा वह अभी भी जारी है और लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पुलिस विभाग में भी बढ़ रही है.

कई पुलिस कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही कई पुलिसवालों के परिवार वाले भी इस कोरोना की चपेट में आ गए हैं और अभी भी हर दिन एक ना एक पुलिस कर्मचारी या उसके परिवार का व्यक्ति पॉजिटिव निकल ही रहा है जो बड़ी चिंता की बात है.

जिला मुख्यालय में बढ़ा खतरा

कोरोना वायरस जिला मुख्यालय को अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है. जिस तरह से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, जिला मुख्यालय में इसके मरीज हर दिन मिल रहे हैं और जिला मुख्यालय में लगातार कंटेनमेंट एरिया की भी संख्या बढ़ती जा रही है.

जिले में कोरोना अपडेट

इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में शुक्रवार को मिले 16 मरीजों के साथ ही अब कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या 204 हो गई है, वहीं कोरोना के एक्टिव केस 109 हो गए हैं. जबकि 95 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

7 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

जिले में आज भी कोरोना से जंग जीतकर 7 लोग अपने घर वापस आए, मेडिकल कॉलेज की टीम ने उन्हें अभी घर में 7 दिन और क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा है. साथ ही जरूरी सलाह देकर उन्हें उनके घर भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.