ETV Bharat / state

MP Congress Mission 2023 : आदिवासी वोट बैंक को साधने रणनीति पर काम शुरू, शहडोल में 7 नवंबर को कमलनाथ सहित दिग्गजों का जमावड़ा - आदिवासी वोट बैंक को साधने रणनीति पर काम शुरू

शहडोल जिले में पिछले कुछ समय से कांग्रेस बहुत ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है. हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और शहडोल नगर पालिका में लगभग दो दशक बाद अपना अध्यक्ष भी बना लिया. और अब इस जीत को कांग्रेस भुनाने में लगी हुई है. जिसके लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी के मद्देनजर अब 7 नवंबर को शहडोल जिले में प्रदेश कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा होने वाला है. साथ ही एक बड़े कार्यक्रम की तैयारी है, जिसे मिशन 2023 का आगाज कहें तो गलत नहीं होगा. (Congress MP Mission 2023) (Strategy For tribal vote bank) (Veterans including Kamal Nath) (Congress leaders Shahdol)

MP Congress Mission 2023
आदिवासी वोट बैंक को साधने रणनीति शहडोल में 7 नवंबर को कमलनाथ
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:25 PM IST

शहडोल। 7 नवंबर को खुद पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का भी शहडोल आगमन होने जा रहा है. कमलनाथ के आने की तैयारी जोरों पर हैं. शहडोल के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया है कि 7 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शहडोल आ रहे हैं, जिनके आगमन की तैयारी लगभग 15 दिन से जोरों से चल रही हैं. जिलाध्यक्ष के मुताबिक अभी हाल ही में नगर पालिका चुनाव जीतने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय के गांधी चौक में विराट विजय पर्व मनाने का कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है और कमलनाथ उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे. जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता बहुत जोर शोर से उनके स्वागत और तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.

आदिवासी वोट बैंक को साधने रणनीति शहडोल में 7 नवंबर को कमलनाथ

कई दिग्गज नेता आ रहे हैं : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि 7 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो आ ही रहे हैं. साथ में कई और नेता भी आ रहे हैं जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, अजय सिंह राहुल, ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल साथ ही कई और विधायक और नेता रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता इस आदिवासी जिले में हुंकार भरने के लिए जुट रहे हैं, उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स पर कांग्रेस की नजर पहले से ही है, जिसकी तैयारी में खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी जुट चुके हैं. आदिवासी वोटर्स को साधने में और आदिवासी सीटों में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

MP Mission 2023: कांग्रेस के टारगेट पर रहेंगे सिंधिया, बदला लेने के लिए पार्टी ने ऐसी बनाई रणनीति

क्या ये मिशन 2023 का आगाज है ? आदिवासी जिले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा जिस तरह से लगने जा रहा है, उसे देखकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मिशन 2023 का आगाज तो नहीं कर दिया है. इसे लेकर खुद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता भी मानते हैं कि अब विधानसभा चुनाव में भी ज्यादा वक्त नहीं बचा है. गिने-चुने 11 महीने ही बचे हैं. ऐसे में इसे चुनावी तैयारी का आगाज भी कहा जा सकता है. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी आदिवासी सीटों को साधने में इन दिनों लगे हुए हैं और लगातार ऐसे दौरे कर रहे हैं. (Congress MP Mission 2023) (Strategy For tribal vote bank) (Veterans including Kamal Nath) (Congress leaders Shahdol)

शहडोल। 7 नवंबर को खुद पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का भी शहडोल आगमन होने जा रहा है. कमलनाथ के आने की तैयारी जोरों पर हैं. शहडोल के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया है कि 7 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शहडोल आ रहे हैं, जिनके आगमन की तैयारी लगभग 15 दिन से जोरों से चल रही हैं. जिलाध्यक्ष के मुताबिक अभी हाल ही में नगर पालिका चुनाव जीतने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय के गांधी चौक में विराट विजय पर्व मनाने का कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है और कमलनाथ उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे. जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता बहुत जोर शोर से उनके स्वागत और तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.

आदिवासी वोट बैंक को साधने रणनीति शहडोल में 7 नवंबर को कमलनाथ

कई दिग्गज नेता आ रहे हैं : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि 7 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो आ ही रहे हैं. साथ में कई और नेता भी आ रहे हैं जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, अजय सिंह राहुल, ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल साथ ही कई और विधायक और नेता रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता इस आदिवासी जिले में हुंकार भरने के लिए जुट रहे हैं, उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स पर कांग्रेस की नजर पहले से ही है, जिसकी तैयारी में खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी जुट चुके हैं. आदिवासी वोटर्स को साधने में और आदिवासी सीटों में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

MP Mission 2023: कांग्रेस के टारगेट पर रहेंगे सिंधिया, बदला लेने के लिए पार्टी ने ऐसी बनाई रणनीति

क्या ये मिशन 2023 का आगाज है ? आदिवासी जिले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा जिस तरह से लगने जा रहा है, उसे देखकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मिशन 2023 का आगाज तो नहीं कर दिया है. इसे लेकर खुद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता भी मानते हैं कि अब विधानसभा चुनाव में भी ज्यादा वक्त नहीं बचा है. गिने-चुने 11 महीने ही बचे हैं. ऐसे में इसे चुनावी तैयारी का आगाज भी कहा जा सकता है. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी आदिवासी सीटों को साधने में इन दिनों लगे हुए हैं और लगातार ऐसे दौरे कर रहे हैं. (Congress MP Mission 2023) (Strategy For tribal vote bank) (Veterans including Kamal Nath) (Congress leaders Shahdol)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.