Mercury Sun Transit: ग्रह अपनी राशि बदलते रहते हैं और समय- समय पर वक्री और मार्गी भी होते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि बदलता है या फिर वक्री और मार्गी होता है तो वो कई राशियों को प्रभावित भी करता है, किसी राशि के जातकों के लिए जहां किस्मत बदलने वाला हो जाता है, तो वहीं किसी राशि के जातकों के लिए नुकसान दायक हो जाता है. अब बुध सिंह राशि में मार्गी होने जा रहा है, जिससे इन चार राशि वालों को लाभ ही लाभ होगा.
बुध सिंह राशि में होगा मार्गी: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 16 सितंबर की सुबह तक बुध सिंह राशि में वक्री रहेंगे और ठीक 17 सितंबर की सुबह से बुध सिंह राशि में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में मार्गी होंगे, सिंह राशि में बुध बैठकर के इन चार राशि वालों का समय बेहतर बनाएगा.
सिंह राशि: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. सूर्य और बुध दोनों मित्र वर्गीय हैं और मित्रता होने के कारण जिन राशि वाले जातकों की राशि सिंह है, ऐसे जातकों के लिए बहुत उत्तम समय रहेगा. उनके सभी काम बनेंगे, जितने मुकदमे चल रहे हैं उसमें राहत मिलेगी. जो व्यवसायी वर्ग के लोग हैं, उनके व्यवसाय में उन्नती होगी. इस राशि में बुध अभी वक्री था तो इस राशि के जातक थोड़ी घाटे में चल रहे थे, लेकिन अब सिंह राशि में बुध मार्गी होने जा रहा है, जिससे इस राशि वालों की किस्मत बदलेगी और लाभ ही लाभ होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है और बुद्ध उसका मित्र है, दोनों मिलकर के वृषभ राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही उत्तम समय बनाएंगे, जो बहुत फलदाई होगा. वृषभ राशि वाले जो जातक हैं, उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, उनके सारे कार्य बनेंगे. किसी भी कार्य में कोई अड़चन नहीं आएगी, व्यावसायिक वर्ग को लाभ मिलेगा. सफेद से संबंधित कोई भी व्यवसाय करते हैं, तो उसमें दोगुना लाभ मिलने की संभावना है. कुल मिलाकर वृषभ राशि वालों का भी अब समय बदलेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है, मंगल भी बुध का मित्र है और मित्रता होने के कारण वृश्चिक राशि वालों के लिए भी समय फलदाई रहेगा. बहुत उत्तम समय रहेगा, जो विद्यार्थी हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, अधिक से अधिक सफल होंगे. इनका भी समय बदलेगा, विद्यार्थी तैयारी और तेज कर दें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, घर में शांति बनी रहेगी. किसी भी तरह के कलह से दूर रहेंगे और घर में शुभ मांगलिक कार्य होंगे और व्यवसाइयों का उत्तम समय बनेगा. जो राजनीतिक क्षेत्र में हैं, ऐसे व्यक्ति ध्यान रखें जब भी अपने क्षेत्र में निकलें, तो पीला चंदन लगाकर निकलें तो लोगों का समर्थन अधिक मिलेगा और उनके पक्ष में सब बातें होंगी इससे उनका बेहतर समय रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि का स्वामी गुरु है, हालांकि मीन राशि में अभी ढैय्य्या चल रही है. इस पर शनि की छाया है, लेकिन बुध और शनि के मित्र वर्गीय होने के कारण उत्तम समय बनाएगा, उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. पारिवारिक कलह से दूर रहेंगे, घर में शांति होगी. बूढ़े, बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रहेंगे, उत्तम समय मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी. इनका भी समय बदलेगा, किस्मत साथ देगी.