शहडोल। शहडोल जिले में अचानक ही आज मौसम ने करवट एक बार फिर से बदल ली है. दोपहर तक शहडोल में तेज धूप थी चटक गर्मी की वजह से लोग परेशान थे. क्योंकि पिछले कुछ समय से लगातार शहडोल जिले में तापमान भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन दोपहर बाद ही आज अचानक मौसम बदल गया. आसमान में घने बादल छा गए तेज हवाएं चलने लग गई और मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है.
बेमौसम बारिश में बहे किसानों के 'सपने', चिंता में डूबे अन्नदाता
अचानक बदला मौसम
शहडोल जिले में आज सुबह से ही तेज धूप थी. जिसकी वजह से लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन अचानक की दोपहर में 3:00 बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला आसमान में घने बादल छा गए. हल्की-फुल्की हवाएं चलने लग गईं और वातावरण में ठंडक आ गया. तापमान में गिरावट देखने को मिली तो वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है और जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है. उसे देखकर यही लग रहा है, कि थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है.
एक दो दिन छाए रहे सकते हैं बादल
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह के मुताबिक, जो मौसम रिपोर्ट उन्हें मिली है, उसके मुताबिक अगले एक दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, तो वही कहीं-कहीं हल्की फुल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है. रबी सीजन की फसलें लगभग लगभग पक कर तैयार हैं. ऐसे में किसानों को जरूरत है कि इस बदले मौसम में अपनी फसलों का ख्याल रखें और जो किसान अपनी पकी हुई फसलों की कटाई शुरू कर चुके हैं, वो उन्हें जल्द से जल्द ऐसी जगह पर ले जाकर रखें जहां पर पानी का बहुत ज्यादा असर ना हो साथ ही अगर कटाई शुरू नहीं की है, तो अभी इस बदले मौसम को देखते हुए एक दो दिन इंतजार करके ही कटाई करें.