सिवनी। जिले में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के द्वारा मंगलवार को कर्मवीरों का सम्मान किया गया और साथ ही सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में काम कर रहें डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्टॉफ पर पुष्प वर्षा की गई और उनका सम्मान किया गया.
इसके अलावा बस स्टैंड में तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, तहसीलदार और समस्त कर्मचारियों का भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया.
वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह चौहान के द्वारा कर्मवीरों के नाम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया गया और उन्हें एक सम्मान पत्र भी दिया गया और साथ ही कोरोना वायरस को लेकर चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां भी दी.