सिवनी। शहर में पुलिस विभाग द्वारा रिश्वत लेने के मामले लगातार सामने आ रहे है. कुछ दिन पहले पलारी पुलिस चौकी के प्रभारी हेमंत बाबरिया रिश्वत और लखनादौन पुलिस के प्रधान आरक्षक जगदीश घोड़ेश्वर के रिश्वत लेने का मामला सामने आया था. अब धनौरा थाने में दो पुलिसकर्मियों का रिश्वत की मांग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. प्रधान आरक्षक ने महिला से नाबालिग बच्चों को छुड़ाने के लिए 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया है.
- 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग
धनौरा थाना क्षेत्र का वीडियो का बताया जा रहा है कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला पुलिस आरक्षक से अपने बेटों को छुड़ाने की कीमत तय कर रही है. वीडियो में पुलिसकर्मी और महिला के बीच बच्चों को छुड़ाने के लिए 4 हजार रुपए तय होते है. चार हजार देने के बाद भी पुलिसकर्मी एक बेटे को छोड़कर दूसरे बेटे पर केस दर्ज कर दिया.
रिश्वत लेना महिला सरपंच को पड़ा भारी, लोकायुक्त ने धर दबोचा
- यह है पूरा मामला
धनौरा थाना क्षेत्र की महिला नेमती विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे घर मेहमान आए हुए थे, जिनके लिए शराब लेने के लिए बच्चों को भेजा था. वह बच्चे डेढ़ लीटर शराब लेकर घर आ रहे थे, तभी पुलिसकर्मी अकाश और रोहित ने उन्हें रोका और थाने ले गए. जब नेमती विश्वकर्मा थाने पहुंची तो वहां पर मौजूद आरक्षक अकाश शरणागत और एएसआई एनपी ठाकुर ने गाड़ी के कागज मंगवाए. गाड़ी के कागजात देने के बाद भी पुलिसकर्मी एक बच्चे को छोड़ने की और दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही. पुलिस महिला से 10 हजार रुपए की मांग की. बहस करने के बाद पुलिस और महिला में बच्चों को छुड़ाने का सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ था.