सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 22 फरवरी को सिवनी जिले के लखनादौन पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर लघु वनोपज सहकारी समिति के संवर्धन प्रशिक्षण एवं तेंदूपत्ता बोनस के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय राज्य एवं इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भी मौजूज रहे.कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम सिवराज ने कहा कि, जब मैं आ रहा था तो कुछ बहनों ने तिराहे पर रोक लिया और लाडली बहना पथ का लोकार्पण कराया है.
-
सिवनी के लखनादौन में आयोजित लघु वनोपज सहकारी समितियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में माननीय श्री @fskulaste जी, श्री @KrVijayShah जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।#MPVikasYatra pic.twitter.com/VAQmr8Yo73
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सिवनी के लखनादौन में आयोजित लघु वनोपज सहकारी समितियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में माननीय श्री @fskulaste जी, श्री @KrVijayShah जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।#MPVikasYatra pic.twitter.com/VAQmr8Yo73
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2023सिवनी के लखनादौन में आयोजित लघु वनोपज सहकारी समितियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में माननीय श्री @fskulaste जी, श्री @KrVijayShah जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।#MPVikasYatra pic.twitter.com/VAQmr8Yo73
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2023
अब पुलिस नहीं आएगी गांव: कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, हर चीज में सरकार आगे नहीं आएगी. अगर गांव में छोटे- मोटे झगड़े होंगे तो गांव में अब पुलिस नहीं आएगी. गांव के लोग ही सुलझाएंगे. इस लिए ग्राम शांति और विवाद निवारण समिति बनेगी. महिलाओं तथा जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा. सीएम ने कहा गांव का पैसा भोपाल नहीं जाएगा. ट्रेनिंग लो सीखो और बेचो, गांव का पैसा अगर गांव में रहेगा तो गांव के ही काम आएगा.
सरकार नहीं परिवार चला रहे: सीएम ने कहा कि, हम सरकार नहीं परिवार चलाने का काम कर रहे हैं. हमारे परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह का कोई कष्ट ना आए इसके लिए एमपी में कई योजनाएं लागू की गई हैं. भांजे-भांजियों को सब कुछ दिया लेकिन हमें लगा कि हमारी बहनें छूट रही हैं इसलिए उलने लिए भी अब एक नई योजना शुरू कर दी गई है.
CM शिवराज ने बालाघाट को दी करोड़ों की सौगात, 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
लोकार्पण एवं शिलान्यास: सिवनी में लघु वनोपज सहकारी समितियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने सिवनी, जबलपुर, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिले के कुल 13 वनमण्डलों के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के तेंदुपत्ता संग्रहकों को 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित किया. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित महुआ प्राश की लॉचिंग की. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा तथा वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह तथा विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे.