सिवनी। केवलारी तहसील क्षेत्र में प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे अवैध रेत परिवहन का काम धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. जून माह से नदी-नालों से रेत खनन पर पाबंदी के बाद भी रेत माफिया खुलेआम ट्रक, डंपर और मिनी वाहनों में रेत भरकर केवलारी क्षेत्र में ले जाकर बेच रहे थे. जिसे गश्त के दौरान पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस को मिली सूचना पर केवलारी थाना प्रभारी केके अवस्थी ने रात में गश्त के दौरान एक गिट्टी भरा ट्रक पकड़ा था, जिसकी रॉयल्टी नहीं थी. साथ ही अवैध रेत से भरे तीन डंपर और एक मिनी ट्रक को पकड़ा गया है. केवलारी थाने में मामला दर्ज कर खनिज विभाग सिवनी को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.