सिवनी। जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 15 की निवासी महिला, दिल्ली से 15 जून 2020 को लखनादौन पहुंची थी. महिला का लखनादौन के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए जबलपुर भेजा था. महिला को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के आदेश दिए गए थे. बावाजूद इसके महिला आदेशों का उल्लंघन कर धनोरा विकासखंड के ग्राम सलेमा में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो गई.
महिला की जांच की रिपोर्ट 18 जून को पॉजिटिव आई. जिसके चलते ग्राम सलेमा में महिला के संपर्क में आने वाले 4 और लोग कोरोना संक्रमित हो गए. मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त महिला के निवास स्थान पर पहुंची. जहां पता चला की, महिला अपने परिवार के साथ वापस दिल्ली चली गई है. जिसके बाद महिला और दो व्यक्तियों के खिलाफ लखनादौन थाने में अपराध क्रमांक 314/ 2020 धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
उक्त मामले के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, वो होम क्वारंटाइन का उल्लंघन न करें, यह कानूनन जुर्म है. ऐसा करने से आप अपने परिजनों और पड़ोसियों को खतरे में डाल सकते हैं. साथ ही ऐस करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज होगा. बाहर से आने वाले सभी लोगों से अपील की गई की, सिवनी जिले के अंदर प्रवेश करने के बाद आवश्यक रुप से 14 दिन होम क्वारंटाइन रहें. कही बाहर न जाएं न किसी से मिलें और बाकियों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाने में योगदान दें.