ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेटर के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदतमीजी, फ्लाइट में बैठने से किया मना - ABHISHEK SHARMA MISTREATED

भारत के युवा बल्लेबाज के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई बदतमीजी हुई है, जिसके बारे में क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Abhishek Sharma was mistreated at Delhi airport
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 13, 2025, 6:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टाफ पर अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. युवा क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर कहा है कि उनके साथ स्टाफ का वर्ताब खराब था और इस दौरान उनके साथ बदतमीजी भी की गई है.

अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदतमीजी
अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर मेरा इंडिगो के साथ अनुभव बेहद खराब रहा है. मेरे साथ उनके स्टाफ का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं था. मैं वहां फ्लाइट लेने के लिए सही समय पर सही काउंटर पर पहुंच गया था लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे बिना जरूरत के दूसरे काउंटर पर भेज दिया. जहां मुझसे कहा गया कि अब चेक-इन बंद हो गया है. इसके चलते मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी. जो अब बर्बाद हो गई है.

क्रिकेटर ने इंगिगो के स्टार पर लगाए आरोप
आपको बात दे कि अभिषेक शर्मा ने इंडिगो के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही क्रिकेट इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वो पंजाब की टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बल्ले के साथ खूब रन बना रहे हैं. इसके साथ ही अभिषेक को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के टीम इंडिया में बतौर ओपनर चुना गया है.

भारत के लिए टी20 में ठोक चुके हैं शतक
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक शतक भी जड़ा है. वह भारत के लिए अब तक 12 टी20 मैचों की 11 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 256 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 100 रन रहा है. अब वो इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर छलका तूफानी बल्लेबाज का दर्द, बताया कहा हुई गलती

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टाफ पर अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. युवा क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर कहा है कि उनके साथ स्टाफ का वर्ताब खराब था और इस दौरान उनके साथ बदतमीजी भी की गई है.

अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदतमीजी
अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर मेरा इंडिगो के साथ अनुभव बेहद खराब रहा है. मेरे साथ उनके स्टाफ का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं था. मैं वहां फ्लाइट लेने के लिए सही समय पर सही काउंटर पर पहुंच गया था लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे बिना जरूरत के दूसरे काउंटर पर भेज दिया. जहां मुझसे कहा गया कि अब चेक-इन बंद हो गया है. इसके चलते मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी. जो अब बर्बाद हो गई है.

क्रिकेटर ने इंगिगो के स्टार पर लगाए आरोप
आपको बात दे कि अभिषेक शर्मा ने इंडिगो के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही क्रिकेट इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वो पंजाब की टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बल्ले के साथ खूब रन बना रहे हैं. इसके साथ ही अभिषेक को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के टीम इंडिया में बतौर ओपनर चुना गया है.

भारत के लिए टी20 में ठोक चुके हैं शतक
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक शतक भी जड़ा है. वह भारत के लिए अब तक 12 टी20 मैचों की 11 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 256 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 100 रन रहा है. अब वो इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर छलका तूफानी बल्लेबाज का दर्द, बताया कहा हुई गलती
Last Updated : Jan 13, 2025, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.