ETV Bharat / state

थोड़ा और इंतजार, जारी होने वाली है मध्य प्रदेश बीजेपी जिला अध्यक्ष की लिस्ट - MP BJP DISTRICT PRESIDENT ELECTION

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है.वीडी शर्मा ने बताया कब जिला अध्यक्ष की सूची आएगी.

MP BJP DISTRICT PRESIDENT ELECTION
मध्य प्रदेश में जारी होने वाली है जिला अध्यक्ष की लिस्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 6:07 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 7:01 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी जिला अध्यक्षों की सूची को हरी झंडी मिलना शुरू हो गई है. उज्जैन और विदिशा में दो जिलाध्यक्षों के नाम घोषित हो जाने के बाद अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया है कि "आज भी कुछ जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. और दो-तीन दिन में सभी जिलों में जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. पार्टी में इस बार जिला स्तर पर ही अध्यक्षों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आज शाम से जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए जाने लगेंगे.

तीन दिन में घोषित हो जाएंगे जिलाध्यक्षों के सारे नाम

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि "संगठन पर्व में प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ इसे एतिहासिक बनाया है. उन्होंने कहा कि संवाद और समन्वय के साथ ये पर्व पूरा हो रहा है. वीडी शर्मा ने बताया कि पहले मंडल स्तर पर संगठन पर्व पूरा हुआ. अब जिला स्तर पर अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ संगठन पर्व संपन्न होने जा रहा है. दो जिलों में अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है. आज भी कुछ जिलो में जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो जाएगी. इसके बाद दो तीन दिन के भीतर पूरे प्रदेश के 62 जिलों में जिलाध्यक्षों के निर्वाचन का कार्यक्रम संगठन पर्व पूर्ण हो जाएगा."

बीजेपी जिला अध्यक्ष चुनाव पर वीडी शर्मा का बयान (ETV Bharat)

5 जनवरी को आने वाली सूची कहां अटकी

जिला अध्यक्षों की सूची पहले 5 जनवरी को आने वाली थी. पार्टी की ओर से ये कहा गया कि सूची लगभग फाइनल है. 5 जनवरी तक जिला अध्यक्षों का निर्वाचन पूरा हो जाएगा, लेकिन 10 जनवरी बीत जाने के बाद पार्टी केवल दो जिलों में अध्यक्ष घोषित कर पाई है. असल में ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में नाम की सहमति नहीं बन पाने की वजह से नाम अटक गए थे. यही वजह थी कि पार्टी की सूची भी अटकी रही.

VD SHARMA BJP DISTRICT PRESIDENT
मध्य प्रदेश बीजेपी की बैठक (ETV Bharat)

बाद में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और राष्ट्रीय सह सगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने नए सिरे से मंथन किया और सूची को अंतिम रुप दिया गया. पार्टी ने विरोध से बचने का ये रास्ता निकाला है कि जिलों में ही जिलाध्यक्षों के नाम का एलान किया जा रहा है.

भोपाल से रविन्द्र यति का नाम सबसे मजबूत

बीजेपी संगठन के हिसाब से सबसे महत्वपूर्ण भोपाल जिले में रविन्द्र यति का नाम सबसे मजबूत बताया जा रहा है. बीच में भोपाल जिले की कमान महिला को दिए जाने की भी अटकलें थी, तब वदना जाचक का नाम बहुत तेजी से उभरा था, लेकिन अब रविन्द्र यती का नाम सबसे मजबूत बताया जा रहा है.

भोपाल: मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी जिला अध्यक्षों की सूची को हरी झंडी मिलना शुरू हो गई है. उज्जैन और विदिशा में दो जिलाध्यक्षों के नाम घोषित हो जाने के बाद अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया है कि "आज भी कुछ जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. और दो-तीन दिन में सभी जिलों में जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. पार्टी में इस बार जिला स्तर पर ही अध्यक्षों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आज शाम से जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए जाने लगेंगे.

तीन दिन में घोषित हो जाएंगे जिलाध्यक्षों के सारे नाम

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि "संगठन पर्व में प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ इसे एतिहासिक बनाया है. उन्होंने कहा कि संवाद और समन्वय के साथ ये पर्व पूरा हो रहा है. वीडी शर्मा ने बताया कि पहले मंडल स्तर पर संगठन पर्व पूरा हुआ. अब जिला स्तर पर अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ संगठन पर्व संपन्न होने जा रहा है. दो जिलों में अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है. आज भी कुछ जिलो में जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो जाएगी. इसके बाद दो तीन दिन के भीतर पूरे प्रदेश के 62 जिलों में जिलाध्यक्षों के निर्वाचन का कार्यक्रम संगठन पर्व पूर्ण हो जाएगा."

बीजेपी जिला अध्यक्ष चुनाव पर वीडी शर्मा का बयान (ETV Bharat)

5 जनवरी को आने वाली सूची कहां अटकी

जिला अध्यक्षों की सूची पहले 5 जनवरी को आने वाली थी. पार्टी की ओर से ये कहा गया कि सूची लगभग फाइनल है. 5 जनवरी तक जिला अध्यक्षों का निर्वाचन पूरा हो जाएगा, लेकिन 10 जनवरी बीत जाने के बाद पार्टी केवल दो जिलों में अध्यक्ष घोषित कर पाई है. असल में ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में नाम की सहमति नहीं बन पाने की वजह से नाम अटक गए थे. यही वजह थी कि पार्टी की सूची भी अटकी रही.

VD SHARMA BJP DISTRICT PRESIDENT
मध्य प्रदेश बीजेपी की बैठक (ETV Bharat)

बाद में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और राष्ट्रीय सह सगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने नए सिरे से मंथन किया और सूची को अंतिम रुप दिया गया. पार्टी ने विरोध से बचने का ये रास्ता निकाला है कि जिलों में ही जिलाध्यक्षों के नाम का एलान किया जा रहा है.

भोपाल से रविन्द्र यति का नाम सबसे मजबूत

बीजेपी संगठन के हिसाब से सबसे महत्वपूर्ण भोपाल जिले में रविन्द्र यति का नाम सबसे मजबूत बताया जा रहा है. बीच में भोपाल जिले की कमान महिला को दिए जाने की भी अटकलें थी, तब वदना जाचक का नाम बहुत तेजी से उभरा था, लेकिन अब रविन्द्र यती का नाम सबसे मजबूत बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 13, 2025, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.