सीहोर। जिले की रेहटी तहसील के देलावाड़ी घाट के नीचे बारिस के बाद पानी के तेज बहाव में दो युवक नाले में बह गए. कुछ दूरी पर पेड़ में अटकने से एक युवक की जान बच गई. वहीं दूसरा युवक अब भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. दोनों युवक भोपल के रहने वाले हैं.
दोनों युवक रेहटी की तरफ से अपनी जमीन पर खेती का कार्य कर टैक्टर से भोपाल जा रहे थे. रास्ते मे देलावाड़ी घाट के नीचे वाले रपटे में बारिश का पानी भरा हुआ था. दोनों ने ट्रैक्टर पानी से होकर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव होने की वजह ट्रैक्टर पानी में बह गया. साथ ही दोनों युवक भी पानी में बह गए. एक युवक ने कुछ दूरी पर पेड़ को पकड़ कर जान अपनी बचाई, वहीं दूसरे युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटना शाम 6 बजे की है, रेहटी पुलिस और तहसीलदार रात 9 बजे घटना स्थल पर पहुंचे थे.
पेड़ पर चढ़ा युवक पानी कम होने पर नीचे आ गया. रपटा पहाड़ी नाला है, बहुत जल्दी इसमें उफान आ जाता है. मुख्यमंत्री की विधानसभा में पुलिस और प्रशासन कितना चुस्त है, इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि, घटना के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे.