सीहोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया है कि आज जांच के लिए 50 सैंपल लिए गए है जिसमें आष्टा के 39, इछावर के 7 तथा जिला चिकित्सालय के 4 सैंपल शामिल हैं. जिले में कुल कंटेनमेंट एरिया 6 है जिसमें 4 कंटेनमेंट एरिया शहरी क्षेत्र सीहोर में तथा 1 कंटेनमेंट एरिया इछावर शहरी क्षेत्र में तथा 1 कंटेनमेंट एरिया आष्टा अलीपुर को बनाया गया है.
वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 9 है आष्टा के सभी पॉजीटिव व्यक्ति कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. जिले में 10 पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं वे सभी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं तथा 2 पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु इंदौर तथा भोपाल में उपचार के दौरान हो चुकी है जिसमें एक महिला तथा एक पुरुष शामिल हैं दोनों ही मरीज किडनी पैसेन्ट थे जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हुई है.
आष्टा के अलीपुर वार्ड नंबर 2 कंटेनमेट एरिया में आज सर्वे दल द्वारा 23 घरों को सर्वे कर 117 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा फॉलोअप लिया गया. इछावर शहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई.