सीहोर(Sehore)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री मंडल में शामिल करने पर उन्हें बधाई है.साथ ही कुछ मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री मंडल में कौन रहेगा कौन नहीं यह निर्णय पीएम करते है. इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा .स्वास्थ्य मंत्री अच्छे व्यक्ति है लेकिन उनका कार्यकाल उल्लेखनीय नहीं है .रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा काफी चौंकाने वाला था क्योंकि वो अच्छे मंत्री माने जाते थे.
दिग्विजय सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत के भारतीयों के एक डीएनए वाले बयान पर कहा कि डीएनए एक है तो धर्म परिवर्तन कानून की क्या आवश्यकता है. लव जिहाद कानून की क्या आवश्यकता है फिर मोहन भागवत और ओवेसी दोनों का डीएनए एक ही है.
-
मोहन भागवत जी कृपया आपके इन शिष्यों को समझाएँ। जब हम सभी का एक ही DNA है तो फिर “लव जेहाद” कैसा? https://t.co/RoBlYsL2fz
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोहन भागवत जी कृपया आपके इन शिष्यों को समझाएँ। जब हम सभी का एक ही DNA है तो फिर “लव जेहाद” कैसा? https://t.co/RoBlYsL2fz
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 5, 2021मोहन भागवत जी कृपया आपके इन शिष्यों को समझाएँ। जब हम सभी का एक ही DNA है तो फिर “लव जेहाद” कैसा? https://t.co/RoBlYsL2fz
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 5, 2021
वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण में आज 6.5 लाख का लक्ष्य, Online रजिस्ट्रेशन वालों को प्राथमिकता
रेत अवैध खनन को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
अवैध रेत खनन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा की नियम कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी सरकार की है. उल्लंघन होता है तो सरकार को रोकना चाहिए.लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका पूरा परिवार रेत चोरी में लगा हुआ है.उन्होंने कहा की दलित आदिवासी और महिलाओं पर अत्याचार की खबरे सामने आई है वो निंदनीय है.दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज रात शहर के रविन्द्र भवन में सर्व धर्म प्राथना सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे जंहा कोरोना महामारी में दिवगंत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पंहुचे थे.