सीहोर। नसरूल्लागंज क्षेत्र के लाडकुई वन विकास निगम ने रविवार को गश्त के दौरान बीलाखेड़ा मार्ग में अवैध सागौन की सिल्लियों से भरा वाहन जब्त किया है. वन विभाग ने ये कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है. इस कार्रवाई में सागौन की 19 सिल्लियां जब्त की गई हैं.
वनरक्षक हिमांशु तोमर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीलाखेड़ा मार्ग से लाडकुई की ओर पिकअप वाहन आ रहा है, जिसमें सागौन की सिल्लियां भरी हुई हैं. सूचना मिलने के बाद वन अमले ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वन माफिया ने वाहन को नहीं रोका, कुछ दूर पीछा करने के बाद आरोपी वाहन वहीं खड़ा कर रात के अंधेरे में भाग निकले.
इस दौरान वन अमले ने वाहन को चेक किया तो उसमें सागौन की 19 सिल्लियां पाई गई, जिन्हें बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया गया है. जिसकी कीमत वन उपज सहित डेढ़ लाख के करीब आंकी जा रही है. सहायक परीक्षेत्र ने इस मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.