सीहोर। बीती दिनों हुई बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. सीहोर में भी चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं. आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है.
बारिश का पानी सड़कों, घरों और दुकानों में इस तरह भर चुका है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. घरों में रखा खाना भी पानी की वजह से खराब हो गया है. लोग भूखे रहने को मजबूर हैं. दुकानों में पानी घुसने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. करीब आधा दर्जन मकान बारिश की वजह से गिर गए हैं, जिससे लोग अब मूसलाधार बारिश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं.