सीहोर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यूपी में जनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना वैक्सीन का है, लेकिन इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण नीति लेकर आई है, दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, इस नीति को वह 20 से 30 साल पहले एमपी में लागू कर चुके थे.
जनसंख्या नियंत्रण नीति लाकर ध्यान भटका रही सरकार
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर कहा कि भारत की जनसंख्या में एक महिला के औसत 4 से 5 बच्चे होते थे, अब वो घटकर 2 से 3 रह गए हैं, अब यह अंदाजा है कि 2025 तक दो बच्चे एक महिला पर औसतन आ जाएंगे, उसके बाद अगर दो से कम होते हैं, तो जनसंख्या वैसे ही कम हो जाएगी.
अभी देश में महंगाई, बेरोजगारी और वैक्सीन सबसे बड़ा मुद्दा
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण नीति कोई मुद्दा नहीं है, इस वक्त महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना वैक्सीन को लोगों को ज्यादा जरुरत है, सरकार इन सब मुद्दों को छोड़कर इस तरह के कानून ला रही है, ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.
सीबीआई से हो नेमावर हत्याकांड की जांच
नेमावर हत्याकांड को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि इस वारदात में तीन जिलों का संपर्क हुआ है, इसलिए उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है, दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस मामले में एसआईटी टीम बनाई जाए और सीटिंग हाई कोर्ट के जज के निर्देशन में पूरे ममाले की जांच हो.
दिग्विजय का शिवराज को पत्र, RSS की संस्था का जमीन आवंटन रद्द करने की मांग
मध्य प्रदेश में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार ?
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर मुद्दे पर कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है, जनता की हर लड़ाई कांग्रेस सड़कों पर उतर कर लड़ रही है. ऐसे में जनता कांग्रेस के साथ है.