सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय को इछावर से नसरुल्लागंज की ओर जाने के दौरान रास्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते सड़क खराब होने की वजह से कार्तिकेय की गाड़ी कीचड़ में फंस गई. काफी मशक्कत के बाद धक्का मारकर जैसे तैसे गाड़ी को बाहर निकाला तो फिर वे घंटों तक जाम में फंसे रहे. हालांकि मौके पर कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि, इछावर नसरुल्लागंज हाईवे के बदतर हालत पर शासन को बारिश से पहले ही अवगत करा दिए गया था. लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. नतीजन इस हाईवे से गुजरने के दौरान आम जनता के साथ-साथ नेताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक की कई घंटों जाम से भी गुजरना पड़ा. वहीं नसरुल्लागंज क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब हाईवे की रोड ही इतनी खराब है तो फिर टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स किस बात का वसूला जा रहा है.