ETV Bharat / state

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

सतना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नागौद थाना क्षेत्र में घर का निर्माण करने के दौरान हुए विवाद को लेकर आरोपियों ने बुजुर्ग पर गोली चला दी. बुजुर्ग की मौत हो गई है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

two accused arrested in satna
बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:45 PM IST

सतना। जिले में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है, जहां घर को बनवाने के दौरान बुजुर्ग और पड़ोसी के बीच में विवाद हो गया. आधे घंटे के विवाद के बाद आरोपियों ने 65 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

नागौद तहसील के पिपरोखर ग्राम में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग अपना घर बनवा रहे थे. इसी दौरान एक दीवार के बनने से पड़ोसी ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी भी दी गई. शाम को जब बुजुर्ग अपने मवेशियों को चरा रहे थे, तभी आरोपी पड़ोसी वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

गिफ्ट कार्ड के जरिए साइबर ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सतना पहुंच गए. पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिरला समूह की यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड (यूसीएल) के स्वास्थ्य केंद्र में कम्पाउंडर थे.

सतना। जिले में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है, जहां घर को बनवाने के दौरान बुजुर्ग और पड़ोसी के बीच में विवाद हो गया. आधे घंटे के विवाद के बाद आरोपियों ने 65 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

नागौद तहसील के पिपरोखर ग्राम में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग अपना घर बनवा रहे थे. इसी दौरान एक दीवार के बनने से पड़ोसी ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी भी दी गई. शाम को जब बुजुर्ग अपने मवेशियों को चरा रहे थे, तभी आरोपी पड़ोसी वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

गिफ्ट कार्ड के जरिए साइबर ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सतना पहुंच गए. पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिरला समूह की यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड (यूसीएल) के स्वास्थ्य केंद्र में कम्पाउंडर थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.