सतना। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को अभी तक मुर्गा, मेंढ़क बनाकर और अस्थाई जेलों में बंद करके सजा दी जा रही थी, लेकिन अब सतना में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले को एक अनोखी सजा मिल रही है. शहर में कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों से 'राम' नाम लिखवाया जा रहा है.
- 4-5 पेज लिखवाया जाता है 'राम' नाम
शहर में कोरोना नियमों को तोड़ने वाले को मिलने वाली इस अनोखी सजा पर पुलिस का कहना है कि इससे कर्फ्यू तोड़ने वालों को सद्बुद्धि आएगी. पुलिस द्वारा इन लोगों से लेखन पुस्तिका में कई बार 'राम' नाम लिखने को दिया जा रहा है. इस अनोखी सजा पर पुलिस ने कहा कि जो शहर में अनावश्यक धूम रहे हैं, उनसे यह लिखवाया जा रहा है, नियम तोड़ने वालों से एक लेखन पुस्तिका में 4-5 पेज में यह लिखवाया जाता है और सजा पूरी होने पर उन्हें छोड़ दिया जाता है. बकौल पुलिस, इन लोगों को नसीहत दी जाती है कि वह आगे से अनावश्यक न घुमें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के लिए समिति के गठन की मांग
कोरोना नियमों को तोड़ने वालों को सजा के लिए सतना पुलिस ने लेखन पुस्तिकाएं खरीदी हैं और शहर में पुलिस का सजा देने का यह अंदाज सभी तो पसंद आ रहा है.