सतना। पूरा देश एक ओर जहां कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं अब देश के साथ मध्यप्रदेश में भी टिड्डी दल सक्रिय हो गया है. टिड्डी दल के हमले से फसल और पेड़ पौधे खराब हो रहे हैं, ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है. सतना जिले में अब ये टिड्डी दल गांव से शहर में प्रवेश कर चुका है. इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन फायर ब्रिगेड से कीटनाशक का छिड़काव करवा रहा है. इसके अलावा प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में थाली बजवाई, मुनादी भी करवाई, फिर भी कंट्रोल नहीं हुआ.
सबसे बड़ी बात तो ये है कि जब सतना सांसद गणेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तभी टिड्डी दल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सतना जिले वासियों के लिए एक सुखद खबर है कि टिड्डी दल अब सतना से जा चुका है और उसी शाम टिड्डी दल गांव से शहर में प्रवेश कर गया. ऐसे में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी कहीं न कहीं टिड्डी को समाप्त करने में पीछे नजर आ रहे हैं.
उधर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि अगर वे टिड्डियों को फसलों पर चिपका देखें तो उन्हें भगाने के लिए थाली बजाएं और पटाखे फोड़ें, शोर सुन टिड्डी भाग जाएंगे, अब कोरोना के साथ सतना जिले में टिड्डी दल का खतरा सामने आ चुका है.