सतना। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महाढोंगी बताया है. दिग्विजय सिंह शुक्रवार को सतना जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से चर्चा भी की. इसके बाद वह शहर के बदखर स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ढोंगी बताया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ फाग गीत भी गाया.
होली मिलन में फूलों की बारिश : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर होली मिलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली की बरसात की. इसके साथ ही सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के कहने पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठकर फाग गीत भी गाया और उसका आनंद उठाया. दिग्विजय सिंह ने मंच से कहा कि और यह भी संयोग है कि मेरे परिवार में जिस दिन होली होती है उस दिन होली नहीं मनाई जाती. हमारे परिवार में तीज को यानी आज होली मनाई जाती हैं. मैंने आज तो होली नहीं खेली हैं लेकिन यहां पर आकर हमने होली खेली है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
सीएम शिवराज पर कसा तंज : वहीं दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मेरी जो यात्रा है पूरी तरीके से संगठनात्मक है. भगवान राम किसके नहीं हैं. हमारे भी हैं. शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर के लिए 1 लाख रुपए का चंदा दिया तो हमने 1 लाख 11 हजार रुपये चंदा दिया. शिवराज जी ने नर्मदा की परिक्रमा हेलीकॉप्टर से की तो मैंने पैदल की. यह महाढोंगी व्यक्ति है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होली में कह सकता हूं ढोंगी. क्योंकि होली में गाली देना एलाऊ है. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की बात कही.