सतना। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel visit Satna). इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. साथ ही निर्वाचन आयोग सहित अन्य संस्थाओं की ताकत कम होने की बात कही.
निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल
सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को सतना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, संस्थाओं की ताकत कम की जा रही हैं (Baghel on PM Modi). सीएम ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग की बैठक बुलाई गई, ऐसा कभी नहीं हुआ. इससे निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान उठता है. वही सीएम ने एमपी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि इलेक्शन होने चाहिए, मगर संवैधानिक प्रक्रिया के दायरे में रहकर यह होने चाहिए (Bhupesh Baghel on BJP).
MP Panchayat Chunav: शाम तक आएगा फैसला, चुनाव निरस्त करने पर राज्य निर्वाचन आयोग का मंथन
निजी कार्यक्रम के लिए पहुंचे सतना
सीएम भूपेश बघेल अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सतना आएं. इस दौरान उन्होंने नकटी ग्राम में कालका माता मंदिर के दर्शन किए और नागौद खैरुआ सरकार पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सतना दौरे में उनके साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद रहें.