ETV Bharat / state

सतना जिले में एक मासूम ने दी कोरोना को मात - mp news

मध्यप्रदेश के सतना जिले में डेढ़ वर्ष के मासूम ने कोरोना को मात दी है. मासूम के पूरे घर मे खुशी का माहौल छाया हुआ है.

an innocent beats corona
मासूम ने दी कोरोना को मात
author img

By

Published : May 6, 2021, 1:17 PM IST

सतना। देश के अंदर फैली कोरोना महामारी के चपेट में बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे की इसकी चपेट में आ रहे हैं और लगातार कोरोना से मौत पर लोगों ने अपने परिवार के कई सदस्यों को भी खोया है. वहीं मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक सुखद खबर सामने आई, जहां एक डेढ़ वर्ष के मासूम ने कोरोना मात दी.

an innocent beats corona
मासूम ने दी कोरोना को मात

युवक ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल ने किया विदा

स्वस्थ्य हुआ अरुणव

सतना में शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के नाती डेढ़ वर्षीय अरुणव ने कोरोना से जंग जीती है. 22 अप्रैल 2021 को जिला चिकित्सालय में जांच के दौरान मासूम अरुणव कोरोना पाँजिटिव पाया गया था, जिसके बाद होम क्वारंटाइन कर अरुणव का इलाज किया गया, 5 मई को वह कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो गया है. अरूणव अब अपने भाई, बहनों के साथ फिर से रहने और खेलने लग गया है.

सतना। देश के अंदर फैली कोरोना महामारी के चपेट में बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे की इसकी चपेट में आ रहे हैं और लगातार कोरोना से मौत पर लोगों ने अपने परिवार के कई सदस्यों को भी खोया है. वहीं मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक सुखद खबर सामने आई, जहां एक डेढ़ वर्ष के मासूम ने कोरोना मात दी.

an innocent beats corona
मासूम ने दी कोरोना को मात

युवक ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल ने किया विदा

स्वस्थ्य हुआ अरुणव

सतना में शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के नाती डेढ़ वर्षीय अरुणव ने कोरोना से जंग जीती है. 22 अप्रैल 2021 को जिला चिकित्सालय में जांच के दौरान मासूम अरुणव कोरोना पाँजिटिव पाया गया था, जिसके बाद होम क्वारंटाइन कर अरुणव का इलाज किया गया, 5 मई को वह कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो गया है. अरूणव अब अपने भाई, बहनों के साथ फिर से रहने और खेलने लग गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.