सतना। जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या 10 हो गई है. वहीं एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि 2 मरीज स्वास्थ्य हुए है. जिले में अभी 7 मरीज एक्टिव हैं. कोरोना पॉजिटिव सभी प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं.
जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 4 मई को मिला था, जो अहमदाबाद से सतना आया था. जिसकी रीवा मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात के सूरत और अन्य राज्यों से आए 10 अन्य प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिनमें से 2 मरीज मंगलवार को कोरोना की जंग जीत कर अपने घर रवाना हो गए है. वहीं 1 मरीज रीवा मेडिकल कालेज के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती है.
6 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बारे में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी तक जिले के अंदर से कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. जिले के बाहर से आए प्रवासी मजदूर ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि, जिन मजदूरों का इलाज चल रहा है वे सभी स्वस्थ हो रहे हैं.