सागर। जिले के राहतगढ़ के बीना नदी वॉटरफॉल में एक युवती का शव तैरता हुआ मिला है. वॉटरफॉल घूमने आए सैलानियों ने नदी में शव तैरता देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला.
शव की शिनाख्त बेगमगंज निवासी रानी कुशवाहा के तौर पर हुई है. जिसकी तीन महीने पहले ही रायसेन के सिलवानी में शादी हुई थी और वो रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए अपने मायके आई हुई थी. पुलिस के अनुसार युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो घर से दो दिन से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने बेगमगंज में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है.