सागर। सागर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक आशिक को आशिक प्रेम का इजहार करना भारी पड़ गया. जब चॉकलेट डे के खास मौके पर एक युवक चॉकलेट और रोज लेकर अपने प्रेम का इजहार करने पहुंच गया. जैसे ही युवक ने लड़की को प्रेम का इजहार किया, तो लड़की भड़क गई और उसने अपने परिजनों को बुला लिया. बड़ी उम्मीद चॉकलेट और रोज लेकर प्यार का इजहार करने आए आशिक को बदले में तमाचे और चप्पले ही हासिल हो सकी. इतना ही नहीं लड़की से पैर छूकर माफी भी मांगी पड़ी.
ये है मामला: डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में जवाहर लाल नेहरू लाइब्रेरी के सामने उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब एक लड़की एक लड़के की कॉलर पकड़े हुए उसको खींचते हुए नजर आई. उसके साथ कई लड़के गालियां देते हुए नजर आए. मामला यहीं नहीं रुका, कुछ ही देर में लड़की ने लड़के को पीटना शुरू कर दिया. लड़के ने विरोध करना चाहा, तो लड़की के साथ मौजूद उसके परिजनों ने पकड़ लिया और लड़के को जमकर पीटा. लड़की के अलावा उसके परिजनों और दूसरे लोगों ने भी हाथ साफ करने में कोई कोताही नहीं बरती.
पड़वाए लड़की के पैर: इतना ही नहीं लड़की के लड़के से पैर भी पड़वाए गए और जैसे ही लड़का पैर छूने के लिए झुका, तो लड़की ने चप्पलों की बरसात शुरु कर दी. कुछ लोग लड़के को बचाने और बीच-बचाव करने आए, तो लड़की के साथ मौजूद लोगों ने उन्हें रोक दिया और उनसे ही झगड़ा करने लगे. काफी देर तक यह हंगामा चलने और लड़के के बार-बार माफी मांगने के बाद लड़के को छोड़ा गया और समझाइश दी गई कि वह अब लड़की के आसपास भी नजर नहीं आएगा.
Valentine Day 2022: सही नहीं ग्रहों की चाल-बन रहे अशुभ योग, प्यार का इजहार करने से बचें
चॉकलेट और रोज लेकर पहुंचा था प्रपोज करने: मारपीट की इस घटना की जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों पक्षों में से कोई पक्ष थाने नहीं पहुंचा है लेकिन घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि लड़का कई दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था और वैलेंटाइन डे के मौके पर चॉकलेट और रोज लेकर पहुंचा था. जैसे ही उसने लड़की के सामने प्रपोज किया तो लड़की भड़क गई और उसने तत्काल अपने परिजनों को फोन लगा दिया. कुछ ही देर में लड़की के परिजनों के साथ लड़कों की खोज यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी पहुंच गई और लड़के को घसीटते हुए घुमाते हुए जगह-जगह पीटा गया.