ETV Bharat / state

कूडो की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल, सूरत में जीते कुल 61 पदक - कूडो की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता

Kudo Competitions in Surat: सूरत में आयोजित हो रही कूडो की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने 61 पदक जीते, फिलहाल खिलाड़ियों ने पदक जीतकर ना सिर्फ सागर का बल्कि मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है.

sagar players won 61 medals in kudo
कूडो में सागर के खिलाड़ियों ने जीते 61 पदक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 5:10 PM IST

कूडो की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल

सागर। मिक्स मार्शल आर्टस कूडो खेल में सागर के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर कमाल दिखाया है. दरअसल नवंबर माह में गुजरात के सूरत में राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता के साथ फेडरेशन कप और अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार कूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सागर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 61 पदक जीते हैं. खास बात ये है कि इन 61 पदकों में 23 गोल्ड मेडल जीते हैं. गौरतलब है कि कूडो खेल में सागर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके है.

sagar players won 61 medals in kudo
सोहेल के मुरीद हुए अक्षय कुमार

तीन प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल: गुजरात के सूरत शहर में कूडो की एक साथ तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी, जिनमें 14 वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता के साथ चौथी कूडो फेडरेशन कप और 15 वीं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इनमें सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 61 पदक जीतकर सागर का नाम कूडो खेल में एक बार फिर रोशन किया है, ये प्रतियोगिताएं सूरत में 21 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की गयी थी. कूडो खिलाड़ियों का हौसला बढाने के लिए कूडो इंटरनेशन फेडरेशन इंडिया के चेयरमैन सिने कलाकार अक्षय कुमार, फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी और सूरत के पुलिस कमिश्नर मौजूद थे.

Miracle of Sagar Boys
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल

इन खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल: इन प्रतियोगिताओं में सागर के 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं, जिनमेंं मोहम्मद सोहेल खान, दिवि जैन, उत्कर्ष पटेल, अपूर्व सेन, वीरेन्द्र सिंह और सौरभ सिंह ने तीनों प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीते. सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद सोहेल खान ने 12 फाइट में से 11 फाइट में अपने विरोधियों का नॉकआउट से हराया.

sagar players won 61 medals in kudo
मेडल जीतकर सागर के खिलाड़ियों का जलवा

सोहेल के मुरीद हुए अक्षय कुमार: कूडो खेल में सागर के सोहेल खान कई बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सागर का नाम रोशन कर चुके हैं. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सोहेल खान के खेल के बडे प्रसंशक है और हमेशा सोहेल और उनके साथियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं. सूरत में भी उन्होंने सागर के दो होनहार खिलाड़ियों सोहेल खान और सौरभ सिंह को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और एक से बढकर एक तस्वीरें निकाली.

ये खबरें भी पढ़ें..

23 गोल्ड मेडल जीतकर सागर के खिलाड़ियों का जलवा: मप्र कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद ऐजाज खान ने बताया कि "गुजरात के सूरत में 14 वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता और चौथी फेडरेशन कप प्रतियोगिता के साथ ही 15 वीं अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, इस प्रतियोगिता में मप्र कूडो एसोसिएशन की तरफ से सागर के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सागर के खिलाड़ियों ने 14 वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में सात गोल्ड सात रजत और 8 कांस्य पदक जीते, वहीं चौथी कूडो फेडरेशन कप प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और 7 कांस्य पदक जीते हैं. इसके साथ ही 15 वीं अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार प्रतियोगिता सागर के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक, चार सिल्वर और 8 कास्य पदक जीते, कुल मिलाकर सागर के खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 23 कांस्य पदक के साथ तीनों प्रतियोगिताओं में कुल 61 पदक जीते हैं.

कूडो की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल

सागर। मिक्स मार्शल आर्टस कूडो खेल में सागर के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर कमाल दिखाया है. दरअसल नवंबर माह में गुजरात के सूरत में राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता के साथ फेडरेशन कप और अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार कूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सागर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 61 पदक जीते हैं. खास बात ये है कि इन 61 पदकों में 23 गोल्ड मेडल जीते हैं. गौरतलब है कि कूडो खेल में सागर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके है.

sagar players won 61 medals in kudo
सोहेल के मुरीद हुए अक्षय कुमार

तीन प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल: गुजरात के सूरत शहर में कूडो की एक साथ तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी, जिनमें 14 वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता के साथ चौथी कूडो फेडरेशन कप और 15 वीं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इनमें सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 61 पदक जीतकर सागर का नाम कूडो खेल में एक बार फिर रोशन किया है, ये प्रतियोगिताएं सूरत में 21 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की गयी थी. कूडो खिलाड़ियों का हौसला बढाने के लिए कूडो इंटरनेशन फेडरेशन इंडिया के चेयरमैन सिने कलाकार अक्षय कुमार, फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी और सूरत के पुलिस कमिश्नर मौजूद थे.

Miracle of Sagar Boys
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सागर के लड़कों का कमाल

इन खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल: इन प्रतियोगिताओं में सागर के 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं, जिनमेंं मोहम्मद सोहेल खान, दिवि जैन, उत्कर्ष पटेल, अपूर्व सेन, वीरेन्द्र सिंह और सौरभ सिंह ने तीनों प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीते. सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद सोहेल खान ने 12 फाइट में से 11 फाइट में अपने विरोधियों का नॉकआउट से हराया.

sagar players won 61 medals in kudo
मेडल जीतकर सागर के खिलाड़ियों का जलवा

सोहेल के मुरीद हुए अक्षय कुमार: कूडो खेल में सागर के सोहेल खान कई बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सागर का नाम रोशन कर चुके हैं. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सोहेल खान के खेल के बडे प्रसंशक है और हमेशा सोहेल और उनके साथियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं. सूरत में भी उन्होंने सागर के दो होनहार खिलाड़ियों सोहेल खान और सौरभ सिंह को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और एक से बढकर एक तस्वीरें निकाली.

ये खबरें भी पढ़ें..

23 गोल्ड मेडल जीतकर सागर के खिलाड़ियों का जलवा: मप्र कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद ऐजाज खान ने बताया कि "गुजरात के सूरत में 14 वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता और चौथी फेडरेशन कप प्रतियोगिता के साथ ही 15 वीं अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, इस प्रतियोगिता में मप्र कूडो एसोसिएशन की तरफ से सागर के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सागर के खिलाड़ियों ने 14 वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में सात गोल्ड सात रजत और 8 कांस्य पदक जीते, वहीं चौथी कूडो फेडरेशन कप प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और 7 कांस्य पदक जीते हैं. इसके साथ ही 15 वीं अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार प्रतियोगिता सागर के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक, चार सिल्वर और 8 कास्य पदक जीते, कुल मिलाकर सागर के खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 23 कांस्य पदक के साथ तीनों प्रतियोगिताओं में कुल 61 पदक जीते हैं.

Last Updated : Dec 9, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.