सागर। ग्वालियर जिले में एक ट्रक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके संपर्क में आए एक अन्य ट्रक ड्राइवर को सागर जिले की मालथौन तहसील के नेशनल हाइवे पर बने टोल नाके पर स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया. जिसे क्वॉरेन्टीन करने के लिए सागर भेजा गया है.
मालथौन थाना पुलिस के पुलिस अधीक्षक को सागर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक पानीपत से आ रहा है, जिसका चालक कोरोना संदिग्ध हो सकता है. जिसे मालथौन पुलिस ने नाकेबंदी कर मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश की सीमा पर बने टोल प्लाजा पर पकड़ लिया. जिसके बाद उसे मालथौन के पास ही एक हॉस्टल में क्वॉरेन्टीन कर दिया गया था, लेकिन लोगों के विरोध के चलते आनन फानन में प्रसाशन ने संदिग्ध को देर रात इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर भिंड जिले का निवासी है, जो पानीपत से मेडिकल और दवाइयां लेकर जबलपुर जा रहा था. वहीं संदिग्ध के खिलाफ जांच शुरु कर दी गई है.