ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti 2023: राम दरबार में भक्त हनुमान ने धारण किए 2 किलो चांदी के वस्त्र, सवा क्विंटल लड्डू का लगा भोग

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:12 PM IST

हनुमान जयंती पर मध्यप्रदेश के सागर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई. मकरोनिया के हनुमान मंदिर में हनुमान जी को सवा क्विंटल शुद्ध घी के लड्डू का भोग लगाया गया. इसके अलावा हनुमान जी को दो किलो चांदी के वस्त्र धारण कराए गए.

Hanuman Jayanti 2023
राम दरबार में मनाई गई हनुमान जयंती
राम दरबार में मनाई गई हनुमान जयंती

सागर। रामभक्त हनुमानजी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. अंजनी पुत्र हनुमान के भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के अनुसार तरह-तरह से हनुमान लला की जयंती मना रहे हैं. इसी कड़ी में सागर के मकरोनिया उप नगर क्षेत्र में राम दरबार मंदिर में हनुमान लला की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. राम दरबार मंदिर की हनुमान जयंती के आयोजन में विशेष आकर्षण यह रहा कि हनुमान जी को 2 किलो चांदी के वस्त्र धारण कराए गए, फिर सवा क्विंटल के शुद्ध घी के लड्डू से उन्हें भोग लगाया गया. इसके पहले सुबह 8 बजे प्रभात फेरी निकाली गई. पूरा शहर बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा.

ladoos bhog in Hanuman ji in Sagar
सवा क्विंटल लड्डू का लगा भोग

चांदी के वस्त्र और सवा क्विंटल लड्डू का भोग: हनुमान जयंती के अवसर पर मकरोनिया उपनगर में हनुमानजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. श्री राम दरबार मंदिर में पिछले एक हफ्ते से हनुमान जयंती की तैयारियां चल रही थी, क्योंकि मंदिर समिति ने निर्णय लिया था कि हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा. समिति द्वारा तय किया गया कि धार्मिक कार्यों में "सवा" का विशेष महत्व होता है. इसलिए जो भी कार्य किया जाए, वह सवा किया जाए. समिति ने निर्णय किया कि हनुमान लला के लिए सवा क्विंटल के शुद्ध घी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. जिसकी तैयारियां एक हफ्ते पहले से शुरू हो गई थी. हनुमान जयंती के अवसर पर आज सुबह 2 किलो चांदी से बने वस्त्र हनुमान जी को धारण कराए गए, फिर विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना के बाद उन्हें सवा क्विंटल के लड्डू का भोग लगाया गया.

हनुमान जयंती से जुड़ी खबरें यहां पढ़े

क्या कहना है पुजारी का: श्री राम दरबार मंदिर के पुजारी पंडित केशव गिरी महाराज का कहना है कि भगवान हनुमान की जयंती के अवसर पर हम लोगों ने फैसला लिया था कि इस बार विशेष रूप से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति में सवा का विशेष महत्व होता है. चाहे दान-पुण्य हो या फिर पूजा-अर्चना का संकल्प हो, सनातन संस्कृति में सभा का विशेष महत्व है. इसलिए मंदिर समिति ने निर्णय लिया कि हनुमान लला को हनुमान जयंती के अवसर पर सवा क्विंटल के शुद्ध घी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. वहीं अभिषेक गौर ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय वीरेंद्र गौर की प्रेरणा से हनुमान भक्त महेंद्र गोस्वामी ने करीब 2 किलो की चांदी के वस्त्र भगवान हनुमान के लिए निर्मित कराए थे. जो हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष रूप से पहनाए जाते हैं, फिर हनुमान जयंती मनाई जाती है.

राम दरबार में मनाई गई हनुमान जयंती

सागर। रामभक्त हनुमानजी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. अंजनी पुत्र हनुमान के भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के अनुसार तरह-तरह से हनुमान लला की जयंती मना रहे हैं. इसी कड़ी में सागर के मकरोनिया उप नगर क्षेत्र में राम दरबार मंदिर में हनुमान लला की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. राम दरबार मंदिर की हनुमान जयंती के आयोजन में विशेष आकर्षण यह रहा कि हनुमान जी को 2 किलो चांदी के वस्त्र धारण कराए गए, फिर सवा क्विंटल के शुद्ध घी के लड्डू से उन्हें भोग लगाया गया. इसके पहले सुबह 8 बजे प्रभात फेरी निकाली गई. पूरा शहर बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा.

ladoos bhog in Hanuman ji in Sagar
सवा क्विंटल लड्डू का लगा भोग

चांदी के वस्त्र और सवा क्विंटल लड्डू का भोग: हनुमान जयंती के अवसर पर मकरोनिया उपनगर में हनुमानजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. श्री राम दरबार मंदिर में पिछले एक हफ्ते से हनुमान जयंती की तैयारियां चल रही थी, क्योंकि मंदिर समिति ने निर्णय लिया था कि हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा. समिति द्वारा तय किया गया कि धार्मिक कार्यों में "सवा" का विशेष महत्व होता है. इसलिए जो भी कार्य किया जाए, वह सवा किया जाए. समिति ने निर्णय किया कि हनुमान लला के लिए सवा क्विंटल के शुद्ध घी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. जिसकी तैयारियां एक हफ्ते पहले से शुरू हो गई थी. हनुमान जयंती के अवसर पर आज सुबह 2 किलो चांदी से बने वस्त्र हनुमान जी को धारण कराए गए, फिर विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना के बाद उन्हें सवा क्विंटल के लड्डू का भोग लगाया गया.

हनुमान जयंती से जुड़ी खबरें यहां पढ़े

क्या कहना है पुजारी का: श्री राम दरबार मंदिर के पुजारी पंडित केशव गिरी महाराज का कहना है कि भगवान हनुमान की जयंती के अवसर पर हम लोगों ने फैसला लिया था कि इस बार विशेष रूप से हनुमान जयंती मनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति में सवा का विशेष महत्व होता है. चाहे दान-पुण्य हो या फिर पूजा-अर्चना का संकल्प हो, सनातन संस्कृति में सभा का विशेष महत्व है. इसलिए मंदिर समिति ने निर्णय लिया कि हनुमान लला को हनुमान जयंती के अवसर पर सवा क्विंटल के शुद्ध घी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. वहीं अभिषेक गौर ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय वीरेंद्र गौर की प्रेरणा से हनुमान भक्त महेंद्र गोस्वामी ने करीब 2 किलो की चांदी के वस्त्र भगवान हनुमान के लिए निर्मित कराए थे. जो हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष रूप से पहनाए जाते हैं, फिर हनुमान जयंती मनाई जाती है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.