ETV Bharat / state

विरोध की चिंगारी! कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला, छावनी बना गांव - Spark of protest

सागर जिले के बीना से कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन का जनता की ओर से विरोध शुरू हो गया है.

attack on policemen
विरोध की चिंगारी
author img

By

Published : May 7, 2021, 6:38 AM IST

Updated : May 7, 2021, 6:58 AM IST

सागर। मध्य प्रदेश में फैल रही कोविड महामारी के बीच सागर जिले के बीना से कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन का जनता की ओर से विरोध शुरू हो गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिस बल पर हमला बोल दिया. सागर के भानगढ़ थानांतर्गत ग्राम विल्धव में गुरुवार सुबह कोरोना कर्फ्यू का पालन कराते समय ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ आरक्षक घायल हो गए. इसके साथ ही पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की बात भी सामने आई है. घटना के बाद पुलिस बल गांव में पहुंच गया है, जिसके बाद पूरा गांव छावनी बदल दिया गया.

सागर के बीना में पुलिसकर्मियों पर हमला

चाय, पान की गुमठियां बंद कराने पड़ा भारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चार आरक्षक पुलिस वाहन से विल्धव गांव गए हुए थे, जहां चाय, पान की गुमठियां खुली हुई थीं और करीब चालीस, पचास लोग बैठे थे. जिसपर आरक्षकों ने सभी को वहां से जाने और दुकानें बंद करने के लिए कहा. लेकिन ग्रामीण भड़क गए इसके बाद महिला और पुरुषों ने एक साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर पत्थर, लाठी, डंडों से हमला कर दिया, जिससे आरक्षक राकेश के सिर में चोट आई है और अन्य को भी हाथ में चोट आई हैं.

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बिगड़े बोल: 'बंगाल में मुमताज का लोकतंत्र, ताड़का की सरकार'

14 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

घटना के बाद मौके पर एएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. इस दौरान घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की गई. भानगढ़ थाना प्रभारी महेन्द्र भदौरिया ने बताया कि 14 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और करीब 25 अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट का मामला दर्ज किया है. जिसमें पांच को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

सागर। मध्य प्रदेश में फैल रही कोविड महामारी के बीच सागर जिले के बीना से कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन का जनता की ओर से विरोध शुरू हो गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिस बल पर हमला बोल दिया. सागर के भानगढ़ थानांतर्गत ग्राम विल्धव में गुरुवार सुबह कोरोना कर्फ्यू का पालन कराते समय ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ आरक्षक घायल हो गए. इसके साथ ही पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की बात भी सामने आई है. घटना के बाद पुलिस बल गांव में पहुंच गया है, जिसके बाद पूरा गांव छावनी बदल दिया गया.

सागर के बीना में पुलिसकर्मियों पर हमला

चाय, पान की गुमठियां बंद कराने पड़ा भारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चार आरक्षक पुलिस वाहन से विल्धव गांव गए हुए थे, जहां चाय, पान की गुमठियां खुली हुई थीं और करीब चालीस, पचास लोग बैठे थे. जिसपर आरक्षकों ने सभी को वहां से जाने और दुकानें बंद करने के लिए कहा. लेकिन ग्रामीण भड़क गए इसके बाद महिला और पुरुषों ने एक साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर पत्थर, लाठी, डंडों से हमला कर दिया, जिससे आरक्षक राकेश के सिर में चोट आई है और अन्य को भी हाथ में चोट आई हैं.

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बिगड़े बोल: 'बंगाल में मुमताज का लोकतंत्र, ताड़का की सरकार'

14 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

घटना के बाद मौके पर एएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. इस दौरान घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की गई. भानगढ़ थाना प्रभारी महेन्द्र भदौरिया ने बताया कि 14 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और करीब 25 अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट का मामला दर्ज किया है. जिसमें पांच को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Last Updated : May 7, 2021, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.