रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जयस्तंभ चौक पर मृतक के परिजनों ने शव रख कर चक्काजाम किया. सतना रेलवे स्टेशन में चोरी के मामले में रीवा निवासी आदित्य पासी को सतना की आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चोरी के मामले में पकड़ा युवक सतना आरपीएफ पुलिस की कस्टडी में था. जिसकी कल संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने आएपीएफ पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया था और सतना पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया था. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने पहुंचकर शव को सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे.
RPF पुलिस की कस्टडी में हुई युवक की मौत
सतना जिले के रेलवे स्टेशन में बीती रात चोरी के संदेह में पकड़े गए आरोपी आदित्य पासी की आरपीएफ पुलिस की कस्टडी में होते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकती लाश मिली थी और बाद में जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों ने सतना पहुचकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. आरपीएफ पुलिस का कहना था कि आदित्य पासी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था औए पूछताछ में उसके पास से कुछ मोबाइल फोन भी बरामाद किये गए थे. जिसके बाद युवक पर कार्रवाई करते हुए उसे आरपीएफ थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में रखा गया था. इसी दौरान युवक ने थाने के अंदर सुसाइड कर लिया.
चोरी के संदेह में सतना आरपीएफ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
युवक की मौत की खबर लगते ही उसके परिजन भी सतना पहुंच गए और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उन्होंने आरपीएफ पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुचे आरपीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन ने युवक की मौत का मजिस्ट्रेट जांच का आश्वासन देते हुए मृतक के परिजनों को शांत कराया और गुरुवार की सुबह मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. शव लेकर रीवा पहुंचते ही गुस्साए परिजनों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जय स्तंभ चौराहे में जाम लगा दिया और बीच सड़क पर शव रखकर न्याय की मांग करने लगे जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. घंटो मशक्कत करनी के बाद गुस्साए परिजनों को शांत करा लिया गया और उन्हें मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
RPF पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई ललित पासी का कहना है कि मृतक आदित्य पासी सतना अपने भाई के ससुराल गया था. जहां पर रीवा लौटते वक्त सतना रेलवे पुलिस ने चोरी के संदेह में उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे आरपीएफ पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा था. जिसके 2 घंटे बाद ही उनके भाई आदित्य पासी का फांसी से लटक तथा देखा गया. मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई आदित्य पासी के साथ आरपीएफ पुलिस कस्टडी में मारपीट की गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई और बाद में उसके शव को फांसी से लटका दिया गया.
शव रखकर जाम
रेलवे लॉकअप के अंदर मृत्यु के बाद परिजनों ने सतना रेलवे स्टेशन पर भी बड़ा हंगामा किया था. जिसके बाद प्रशासनिक समझाइस देते हुए युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें रीवा भेज दिया गया. लेकिन रीवा पहुंचते ही परिजनों ने आर्थिक मदद के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए जय स्तंभ चौक में जाम लगा दिया. तब मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने मृतक के परिजनों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया और 10 हजार रुपय की आर्थिक सहायता भी की गई. जिसके बाद परिजन शव लेकर वहां से चले गए.