रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र में फूफा पर अपनी सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. दुष्कर्म के बाद किशोरी प्रेगनेंट हो गई. अब किशोरी न्याय पाने के लिए थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है. महिला थाने में भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई . लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और किशोरी के बयान लिए.
रीवा में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. फूफा पर डरा धमकाकर अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगा है. पीड़िता के बयान के मुताबिक वो दिसंबर में अपनी बुआ के घर घूमने गई थी . यहीं पर फूफा ने उसके साथ जबरदस्ती की और किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया. एक महीने बाद जब किशोरी प्रेगनेंट हुई तो बुआ ने भी ये बात छिपाने की कोशिश की . गर्भ में बच्चा मारने के लिए किशोरी को दवा भी दी. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के कान खड़े हुए. तुरंत ही किशोरी की शिकायत दर्ज की गई. आरोपी फूफा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
फूफा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म - uncle absconding after raping minor
रीवा में फूफा पर नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपी फूफा फरार है.
रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र में फूफा पर अपनी सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. दुष्कर्म के बाद किशोरी प्रेगनेंट हो गई. अब किशोरी न्याय पाने के लिए थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है. महिला थाने में भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई . लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और किशोरी के बयान लिए.
रीवा में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. फूफा पर डरा धमकाकर अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगा है. पीड़िता के बयान के मुताबिक वो दिसंबर में अपनी बुआ के घर घूमने गई थी . यहीं पर फूफा ने उसके साथ जबरदस्ती की और किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया. एक महीने बाद जब किशोरी प्रेगनेंट हुई तो बुआ ने भी ये बात छिपाने की कोशिश की . गर्भ में बच्चा मारने के लिए किशोरी को दवा भी दी. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के कान खड़े हुए. तुरंत ही किशोरी की शिकायत दर्ज की गई. आरोपी फूफा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.