सागर : खुरई कस्बे में 10 साल पहले शुरू हुए डोहेला महोत्सव की भव्यता लगातार बढ़ रही है. इस बार डोहेला महोत्सव में पहले दिन बॉलीवुड की जानी मानी प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर, दूसरे दिन कवि कुमार विश्वास और अंतिम दिन प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे. आयोजन की तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा चुका है और आज होने वाले डोहेला महोत्सव का परंपरागत तरीके से शुभारंभ किया जाएगा. गौरतलब है कि इस आयोजन में देश के जाने माने कलाकार शिरकत करते हैं.
मकर संक्राति से शुरू होता है तीन दिवसीय महोत्सव
मकर संक्रांति के अवसर पर खुरई के किला मैदान में हर साल आयोजित होने वाले डोहेला महोत्सव का आज शुभारंभ होगा. हर साल 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव की अंतिम तैयारियों का जायजा पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने लिया. डोहेला महोत्सव का आगाज मुंबई की मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की भव्य प्रस्तुति से होगा. वहीं दूसरे दिन मशहूर कवि कुमार विश्वास और महोत्सव के अंतिम दिन जाने माने प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह की प्रस्तुति होगी.
खुरई किला मैदान के सुसज्जित मुक्ताकाश मंच पर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. यहां पर अत्याधुनिक साऊंड सिस्टम की व्यवस्था पहले से ही है. इसके अलावा महोत्सव में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने बैठक व्यवस्था,पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के भरपूर इंतजाम किए हैं.
साल दर साल बढ़ रही डोहोला महोत्सव की भव्यता
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, '' ये लगातार 10वां आयोजन है और साल दर साल ये डोहेला मंदिर के साथ-साथ भव्य होता जा रहा है. साल दर साल कार्यक्रम में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए किला मैदान की दर्शक क्षमता बढ़ाई गई है. इसके साथ किला मैदान में प्रवेश के लिए गेट की संख्या भी बढ़ाई गई है. महोत्सव में आने वाले कलाकारों के मद्देनजर विशाल मंच का आकर्षक स्वरूप बनाया गया है. आयोजन स्थल के बाहर लगने वाले व्यापार और मनोरंजन मेले का स्वरुप और आकार भी लगातार बढ़ता जा रहा है.''
पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगी शुरुआत
सागर और आसपास के जिलों के लोग भी डोहेला महोत्सव में शामिल होने पहुंचने लगे हैं. महोत्सव का शुभारंभ 11 विप्रजनों द्वारा मंत्रोच्चार,आरती व डोहेला मंदिर में भगवान के अभिषेक के साथ होगा. फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शानदार आतिशबाजी के साथ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें -