नर्मदापुरम: मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस दिन स्नान-दान का बड़ा महत्व है. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. नर्मदापुरम में बहने वाली पवित्र नर्मदा नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इसके अलावा मंडला में भी श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई. ओरछा के राम राजा मंदिर में भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे और उन्होंने बेतवा नदी में स्नान और दान पुण्य किया.
नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर भक्तों का उमड़ा सैलाब
नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर स्नान करने के लिए भोपाल, हरदा, होशंगाबाद सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने बताया कि "महाकुंभ के कारण वह प्रयागराज नहीं पहुंच पाए, लेकिन वह नर्मदा में स्नान करने के लिए पहुंचे है. मान्यताओं के अनुसार नर्मदा में दर्शन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी के चलते नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर पहुंचकर हमने आस्था की डुबकी लगाई गई." जो श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान करने नहीं पहुंच रहे हैं. वह नर्मदा में ही स्नान करके मां का आशीर्वाद ले रहे हैं.
मंडला में माहिष्मती घाट पर भक्तों की भारी भीड़
मंडला में माहिष्मती घाट और संगम घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर भारी भीड़ देखी गई. घने कोहरे के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई थी. कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी, सीएमओ नगर पालिक और एसडीएम ने घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. घाटों पर पुलिस बल तैनात की गई थी. श्रद्धालुओं ने नर्मदा मां की आराधना कर परिवार और समाज की खुशहाली की कामना की.
- मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने शिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी, भगवान महाकाल को तिल के तेल से कराया स्नान
- मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश में हर-हर नर्मदे, डुबकी लगाने ग्वारीघाट जा रहे हैं तो जान लें ट्रैफिक प्लान
राम राजा की नगरी ओरछा में भक्तों ने किया पवित्र स्नान
राम राजा की नगरी ओरछा में लाखों की संख्या में भक्तों ने बेतवा नदी में स्नान किया. मकर संक्रांति के एक दिन पहले से ही शाम को श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था. वैसे तो यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान रामराजा के दर्शन करने आते हैं. इसके अलावा मकर संक्रांति के पर्व पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भक्त यहां राम राजा के दर्शन के साथ यहां लगने वाले मेले का भी आनंद लेते हैं.