ETV Bharat / state

Rewa Lokayukt Raid: मऊगंज थाने में तैनात ASI को लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते दबोचा

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 4:09 PM IST

रीवा जिले के मऊगंज थाने में पदस्थ ASI को शुक्रवार को लोकयुक्त पुलिस की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ASI ने किसान से अपराध पंजीबद्ध करने के संबंध में 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

ASI posted in Mauganj police station arrest
मऊगंज थाने में तैनात ASI को लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते दबोचा

रीवा। पीड़ित किसान ने ASI की डिमांड से परेशान होकर लोकायुक्त से शिकायत कर दी. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ट्रैपिंग की कार्रवाई की. इसके बाद पान की दुकान पर 5 हजार हजार रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते लोकयुक्त की टीम ने ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार ग्राम रकरी मऊगंज निवासी किसान रेवा शुक्ला से ASI राजकुमार पाठक ने अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

पान की दुकान पर फरियादी को बुलाया : मऊगंज थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक पान की दुकान पर ASI ने किसान को रिश्वत लेने के लिए बुलाया. इस दौरान लोकायुक्त पुलिस टीम के अधिकारी पहले से ही पान की दुकान पर उपस्थित थे. तभी ASI राजुकमार पाठक भी वहां पहुंच गए. पीड़ित किसान रेवा शुक्ला भी पान की दुकान पर पहुंचा. ASI जैसे ही किसान से रिश्वत के 5 हजार हजार रुपए लेने लगा तभी बगल में खड़े लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने ASI को रंगे हाथ दबोच लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

8 हजार की रिश्वत मांगी : एएसआई रिश्वत 3 हजार रुपए पहले ही ले चुका था. लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता किसान रेवा शुक्ला और उसके भाई के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था. शिकायतकर्ता का एक भाई रीवा में रहता है. गांव पहुंचकर उसने अपने रेवा शुक्ला से विवाद किया था. पुलिस की और से एक पक्षीय कार्रवाई करते रेवा शुक्ला को आरोपी बना दिया गया. जबकि शिकायतकर्ता रेवा शुक्ला भी अपने भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाना चाहता था, लेकिन अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में ASI राजुकमार पाठक ने रिश्वत की मांग की.

रीवा। पीड़ित किसान ने ASI की डिमांड से परेशान होकर लोकायुक्त से शिकायत कर दी. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ट्रैपिंग की कार्रवाई की. इसके बाद पान की दुकान पर 5 हजार हजार रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते लोकयुक्त की टीम ने ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार ग्राम रकरी मऊगंज निवासी किसान रेवा शुक्ला से ASI राजकुमार पाठक ने अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

पान की दुकान पर फरियादी को बुलाया : मऊगंज थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक पान की दुकान पर ASI ने किसान को रिश्वत लेने के लिए बुलाया. इस दौरान लोकायुक्त पुलिस टीम के अधिकारी पहले से ही पान की दुकान पर उपस्थित थे. तभी ASI राजुकमार पाठक भी वहां पहुंच गए. पीड़ित किसान रेवा शुक्ला भी पान की दुकान पर पहुंचा. ASI जैसे ही किसान से रिश्वत के 5 हजार हजार रुपए लेने लगा तभी बगल में खड़े लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने ASI को रंगे हाथ दबोच लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

8 हजार की रिश्वत मांगी : एएसआई रिश्वत 3 हजार रुपए पहले ही ले चुका था. लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता किसान रेवा शुक्ला और उसके भाई के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था. शिकायतकर्ता का एक भाई रीवा में रहता है. गांव पहुंचकर उसने अपने रेवा शुक्ला से विवाद किया था. पुलिस की और से एक पक्षीय कार्रवाई करते रेवा शुक्ला को आरोपी बना दिया गया. जबकि शिकायतकर्ता रेवा शुक्ला भी अपने भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाना चाहता था, लेकिन अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में ASI राजुकमार पाठक ने रिश्वत की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.