ETV Bharat / state

गरीब की थाली रह गई खाली, मृतकों के नाम बंट रहा राशन - Ration Dealer's arbitrar in Rewa

जवा तहसील के नीबा गांव में स्व सहायता राशन के दुकान पर संचालक के द्वारा अनियमितताओं का मामला सामने आया है. यहां दुकान संचालक ने राशन मृतकों के नाम से जारी कर दिया.

राशन
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:25 AM IST

रीवा। जवा तहसील के नीबा गांव में स्व सहायता राशन के दुकान पर संचालक के द्वारा अनियमितताओं का मामला सामने आया है. दरअसल नीबा गांव के गरीब परिवार के लोगों ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर दुकान संचालक की शिकायत की है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक ने जून महीने का राशन मृतकों के नाम से जारी कर दिया. साथ ही परिवार के साथ बाहर रह रहे कई लोगों को भी हर महीने राशन वितरित किया जा रहा है.

मृतकों के नाम बट रहा राशन
  • सामने आई स्व सहायता राशन की दुकान के संचालक की अनियमितताएं.
  • गरीब परिवार के लोगों ने कलेक्टर से की संचालक की शिकायत.
  • ग्रामीणों का आरोप कि मृतकों के नाम पर राशन बाटा जा रहा.
  • परिवार के साथ बाहर रह रहे कई लोगों के नाम पर भी राशन वितरित किया गया.
  • लोगों ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर राशन देने मांग उठाई.

रीवा। जवा तहसील के नीबा गांव में स्व सहायता राशन के दुकान पर संचालक के द्वारा अनियमितताओं का मामला सामने आया है. दरअसल नीबा गांव के गरीब परिवार के लोगों ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर दुकान संचालक की शिकायत की है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक ने जून महीने का राशन मृतकों के नाम से जारी कर दिया. साथ ही परिवार के साथ बाहर रह रहे कई लोगों को भी हर महीने राशन वितरित किया जा रहा है.

मृतकों के नाम बट रहा राशन
  • सामने आई स्व सहायता राशन की दुकान के संचालक की अनियमितताएं.
  • गरीब परिवार के लोगों ने कलेक्टर से की संचालक की शिकायत.
  • ग्रामीणों का आरोप कि मृतकों के नाम पर राशन बाटा जा रहा.
  • परिवार के साथ बाहर रह रहे कई लोगों के नाम पर भी राशन वितरित किया गया.
  • लोगों ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर राशन देने मांग उठाई.
Intro:रीवा में मृतक के नाम से दिया जा रहा राशन,गांव में रह रहे गरीब परिवार को नही मिला खाद्यान,गांव के लोगो ने की शिकायत।


Body:जिले के जवा तहसील के नीबा गांव में स्व सहायता राशन की दुकान संचालित है, दुकान के विक्रेता द्वारा जून माह का खाद्यान मृतकों के नाम से राशन जारी कर दिया,इसके अलावा परिवार के साथ बाहर रहने वाले दर्जन परिवार को भी राशन हर माह वितरित कर दिया गया, जो गरीब परिवार गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा है उस परिवार को जून माह का राशन नही मिला, जिसको लेकर गांव के दर्जनों गरीब परिवार कलेक्टर को शपथ पत्र देकर कर शिकायत की ,और राशन दिलाये जाने की मांग की।
गांव लोग पुरुष व महिला के साथ शपथ लेकर राशन देने मांग उठाई और कहा कि मृतकों को राशन मिल रहा है लेकिन हमारे हिस्से में राशन कब मिलेगा।

बाइट-01 हितग्राही
बाइट-02 दिनेश सिंह, शिकायतकर्ता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.