रीवा। जवा तहसील के नीबा गांव में स्व सहायता राशन के दुकान पर संचालक के द्वारा अनियमितताओं का मामला सामने आया है. दरअसल नीबा गांव के गरीब परिवार के लोगों ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर दुकान संचालक की शिकायत की है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक ने जून महीने का राशन मृतकों के नाम से जारी कर दिया. साथ ही परिवार के साथ बाहर रह रहे कई लोगों को भी हर महीने राशन वितरित किया जा रहा है.
- सामने आई स्व सहायता राशन की दुकान के संचालक की अनियमितताएं.
- गरीब परिवार के लोगों ने कलेक्टर से की संचालक की शिकायत.
- ग्रामीणों का आरोप कि मृतकों के नाम पर राशन बाटा जा रहा.
- परिवार के साथ बाहर रह रहे कई लोगों के नाम पर भी राशन वितरित किया गया.
- लोगों ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर राशन देने मांग उठाई.