रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अरुण नगर में मंगलवार को 22 की तादाद में आए बेखौफ बदमाशों ने एक घर में पत्थरबाजी करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया हैं वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोलीबारी की घटना को सिरे से ही खारिज कर दिया. और जांच के नाम पर खानापूर्ती करते हुए पुलिस की टीम वापस लौट गई हालांकि पुलिस के जाने के बाद मीडिया की टीम और फरियादी पक्ष ने मौके पर बंदूक से निकली गोलियों के खाली पड़े खोखे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले 22 से ज्यादा बाइक सवार बेखौफ बदमाश विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अरुण नगर में स्थित निशांत तिवारी के घर रंगदारी लेने आए थे. घर के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फरियादी के घर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. जिससे घर की खिड़की और दरवाजे टूट गए हैं. घटना के दौरान फरियादी निशांत की मां घर के बाहर ही खड़ी थी, और बदमाशों ने जैसे ही पत्थरबाजी शुरू की वह अपनी जान बचाकर कर घर के अंदर चली गई. बदमाशों ने घर के बाहर चार बार हवाई फायरिंग भी की. हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मगर दहशतगर्दों ने घर के अंदर पार्किंग में खड़ी कार में तोड़फोड़ करते हुए वाहन में रखे 75 हजार रुपये पार कर दिए.
रंगदारी वसूलने फरियादी के घर पहुंचे थे बदमाश
इस पूरे मामले को लेकर फरियादी निशांत तिवारी ने बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व वह आइसक्रीम की फैक्ट्री का संचालन करते थे. उस दौरान भी यही आरोपी वहां रंगदारी लेने के लिए आया करते थे. आज भी वह रंगदारी वसूलने बाइक से करीब 22 लोग थे.
आस्था के लुटेरे! पारदेश्वर मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र और जेवरात ले उड़े चोर, देखें video
थाना प्रभारी ने गोली चलने की घटना से किया इनकार
वहीं घटना की जांच करने मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है. थाना प्रभारी ने पत्थरबाजी की घटना को स्वीकार करते हुए गोली चलने की घटना से इनकार कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश की जा रही है.