रीवा। नकली नोट बेचने का आरोपी 10 हजार की रकम पहले अपने बैंक के खाते में ट्रांसफर करवाता था. इसके बाद करीब 37 हजार के नकली नोट वह लोगों को पार्सल के जरिए भेजता था. बता दें कि एक युवक को 5 माह पूर्व 30 दिसंबर 2022 को सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने शहर के पुराने बस स्टैंड से 37 हजार रुपए की नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया युवक 26 वर्षीय मोहित मिश्रा MBA का स्टूडेंट है. पुलिस ने युवक के पास से 500-500 रुपए के 74 नोट बरामद किए थे. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
प्रयागराज और रांची से आरोपी गिरफ्तार : पूछताछ के लिए पुलिस ने मोहित मिश्रा को कोर्ट में पेश करते हुए उसे रिमांड पर लिया था. पुलिस की टीम आरोपी मोहित मिश्रा से यह पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि आखिरकार नकली नोटो को भेजने वाला शख्स कौन है. इसके अलावा इस काले व्यापार में और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस से पूछताछ में युवक ने बताया कि इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर "फेंक करेंसी इंडिया" के नाम से उसे एक ग्रुप मिला, जिसमें नकली नोट के कुछ वीडियो थे. इसके अलावा उस ग्रुप में जाली नोट मंगवाने के लिए जानकारी अपलोड थी. युवक ने बताया कि उसने अपने PAYTM अकाउंट से 10 हजार रुपये एक खाते में ट्रांसफर किए थे. इसके बदले उसे एक पार्सल के जरिए 37 हजार रुपए के 500 रुपए वाले नकली नोट मिले थे.
नकली नोट के सेलर तक ऐसे पहुंची पुलिस : नकली नोटों के साथ पकड़े गए युवक से पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की. इसके साथ ही PAYTM के माध्यम युवक ने जिस खाते में 10 हजार की रकम ट्रांसफर किए थे, उस खाते का नंबर उससे लिया गया. जिसके बाद बैंक खाता के माध्यम से पुलिस प्रयागराज पहुंची और अतसुइया थाना क्षेत्र से 21 वर्षीय अभिषेक गुप्ता नाम के युवक को दबोच लिया. इसी युवक ने रांची में रहने वाले 25 वर्षीय कुख्यात राजा कुमार को बैंक का खाता उपलब्ध करवाया था और इसी खाते से पैसा ट्रांसफर कर राजा कुमार अपने खाते में डालता था. अभिषेक गुप्ता के मिलते ही पुलिस ने राजा कुमार को रांची से उठाया और दोनो को गिरफ्तार कर रीवा ले आई.
आरोपी के बैंक खाते सीज : आरोपी के चार बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज कराया है. मामले से पर्दा उठाते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि जानकारी जुटाई गई तो राजा कुमार के चार बैंक के खाते सामने आए. खाते में जमा करीब 41 लाख 81 हजार 382 रुपए को पुलिस ने तत्काल फ्रीज करवाया और दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 669/22 आईपीसी की धारा 489 बी, 489 सी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. पुलिस अभी पता लगा रही है के रांची निवासी आरोपी राजा कुमार के पास जाली नोट कहां से आते थे.