रीवा। देर शाम मौसम के मिजाज में आए बदलाव के कारण बारिश ने दस्तक दे दी. इस बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तेज आंधी-तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि से फसल और सब्जियां पूरी तरह खराब हो गई हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से बंद है. कई किसान परेशान हो रहे हैं और मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं.
फसल नष्ट होने से किसानों को अब मुआवजे की आस है. किसनों ने सरकार से मुआवजा मांगा है. जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. जिसके कारण किसानों की धान, अरहर, गेहूं, चना, मसूर और राई जैसी फसलें बर्बाद हो गई हैं.
इन इलाकों में हुई ओलावृष्टि
मनगवां, मऊगंज, नईगढ़ी, त्योथर जैसे इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई है. जहां आंवले के आकार के ओले खेतों में गिरे और किसानों को भारी नुकसान हुआ है.