ETV Bharat / state

बदमाशों ने मुर्गा बनाकर लोगों को धमकाया, Video Viral होने पर दो आरोपी गिरफ्तार - रीवा क्राइम न्यूज

रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो युवकों को मुर्गा बनाकर कर उनका वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक माह पहले भी इसी तरह की बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ था.

Semaria Police Station
सेमरिया थाना
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:26 AM IST

रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने युवकों के साथ बर्बरता की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस प्रकार की बर्बरता ये आरोपी एक माह पहले भी कर चुके है. इस घटना का वीडियो भी पुलिस के हाथों लगा है. जिसके बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसी निजी मामले को लेकर दो अलग-अलग युवकों को पहले तो धमकी दी. फिर उन्हें मुर्गा बनाया, जिसका वीडियो वायरल होने लगा. पुलिस ने मामले पर पर जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बदमाशों ने मुर्गा बनाकर लोगों को धमकाया

मारपीट के बाद बनाया मुर्गा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र का है. जहां पर बदमाशों ने पहले तो युवक को बंधक बनाकर मारपीट की. बाद में उसे मुर्गा बनाकर वीडियो वायरल कर दिया. आरोपियों ने एक माह पहले भी अन्य युवकों को मुर्गा बनाया था. उसका भी वीडियो वायरल किया गया. वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

Chain Snatching: मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लेकर भागे बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

दहशत फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस प्रकार के वीडियो बनाकर वायरल किए जाते है. इसलिए ऐसे मामलों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दहशतगर्दी करते हुए लोग दिखे तो उनकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए. ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके.

- शिवकुमार वर्मा, ASP, रीवा

रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने युवकों के साथ बर्बरता की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस प्रकार की बर्बरता ये आरोपी एक माह पहले भी कर चुके है. इस घटना का वीडियो भी पुलिस के हाथों लगा है. जिसके बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसी निजी मामले को लेकर दो अलग-अलग युवकों को पहले तो धमकी दी. फिर उन्हें मुर्गा बनाया, जिसका वीडियो वायरल होने लगा. पुलिस ने मामले पर पर जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बदमाशों ने मुर्गा बनाकर लोगों को धमकाया

मारपीट के बाद बनाया मुर्गा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र का है. जहां पर बदमाशों ने पहले तो युवक को बंधक बनाकर मारपीट की. बाद में उसे मुर्गा बनाकर वीडियो वायरल कर दिया. आरोपियों ने एक माह पहले भी अन्य युवकों को मुर्गा बनाया था. उसका भी वीडियो वायरल किया गया. वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

Chain Snatching: मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लेकर भागे बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

दहशत फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस प्रकार के वीडियो बनाकर वायरल किए जाते है. इसलिए ऐसे मामलों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दहशतगर्दी करते हुए लोग दिखे तो उनकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए. ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके.

- शिवकुमार वर्मा, ASP, रीवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.