रीवा। शहर में वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का अमहिया थाना पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पलक झपकते ही वाहन चोरी करने वाला ये गिरोह कई दिनों से शहर में सक्रिय था. आए दिन हो रहे दो पहिया वाहनों की चोरी की वारदातों से पुलिस भी हैरान थी. पकड़े गए आरोपियों के पास से 5 बाइकें बरामद की गई हैं.
शहर के अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया की, शहर में दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाए लगातार हो रही हैं, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देते हुए एक शातिर अपराधी शाहरूख उर्फ तमंचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शाहरूख ने अपने 4 अन्य साथियों के नाम बताए, जिनके साथ मिलकर वो वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
पुलिस ने दबिश देकर उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है. गिरोह के सरगना शातिर अपराधी शाहरूख तमंचा के खिलाफ शहर के अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं.