ETV Bharat / state

दो साल से कबाड़ में धूल खा रहीं 10वीं शताब्दी की मूर्तियां, बेसुध प्रशासन को नहीं कोई चिंता - रतलाम

रतलाम के गुलाब चक्कर स्थित पुरातत्व संग्रहालय प्रशासन की अनदेखी के चलते कबाड़खाने मे तब्दील हो चुका है, इस संग्रहालय में पिछले 2 साल से ताला लगा है और इसमें रखीं 10वीं ,11वीं और 12वीं शताब्दी की मूर्तियां धूल खा रही हैं.

कबाड़ के साथ रखीं बेशकीमती मूर्तियां
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 3:41 AM IST

रतलाम। जिले के पुरातत्व संग्रहालय में रखी मूर्तियां और शिलालेख 2 साल से ताले में बंद है. 10वीं,11वीं और 12वीं शताब्दी की पुरातात्विक महत्व की बेशकीमती मूर्तियां यहां कबाड़ के बीच रखी हुई हैं, जिन पर न तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान है और न ही पुरातत्व विभाग का.

दो साल से कबाड़ में धूल खा रहीं 10वीं शताब्दी की मूर्तियां


रतलाम जिले के अलग-अलग जगह से खुदाई में मिली 10वीं ,11वीं और 12वीं शताब्दी की मूर्तियां और शिलालेखों को रतलाम के गुलाब चक्कर स्थित संग्रहालय में रखा गया था. लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते जिले का एकमात्र संग्रहालय अब कबाड़ खाने में तब्दील हो चुका है, यहां पिछले 2 साल से संग्रहालय पर ताला लगा हुआ है.


संग्रहालय की बदहाली का मामला जिला प्रशासन के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है, जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि संग्रहालय के ताले खुलवाकर स्थिति को सुधारा जाएगा.

रतलाम। जिले के पुरातत्व संग्रहालय में रखी मूर्तियां और शिलालेख 2 साल से ताले में बंद है. 10वीं,11वीं और 12वीं शताब्दी की पुरातात्विक महत्व की बेशकीमती मूर्तियां यहां कबाड़ के बीच रखी हुई हैं, जिन पर न तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान है और न ही पुरातत्व विभाग का.

दो साल से कबाड़ में धूल खा रहीं 10वीं शताब्दी की मूर्तियां


रतलाम जिले के अलग-अलग जगह से खुदाई में मिली 10वीं ,11वीं और 12वीं शताब्दी की मूर्तियां और शिलालेखों को रतलाम के गुलाब चक्कर स्थित संग्रहालय में रखा गया था. लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते जिले का एकमात्र संग्रहालय अब कबाड़ खाने में तब्दील हो चुका है, यहां पिछले 2 साल से संग्रहालय पर ताला लगा हुआ है.


संग्रहालय की बदहाली का मामला जिला प्रशासन के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है, जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि संग्रहालय के ताले खुलवाकर स्थिति को सुधारा जाएगा.

Intro:रतलाम के गुलाब चक्कर स्थित पुरातत्व संग्रहालय प्रशासन की अनदेखी के चलते कबाड़खाने मे तब्दील हो चुका है।
रतलाम जिले के एकमात्र पुरातत्व संग्रहालय में रखी मूर्तियां और शिलालेख 2 वर्षों से ताले में बंद है।10वी,11वी और 12वी शताब्दी की पुरातात्विक महत्व की बेशकीमती मूर्तिया यहाँ कबाड़ के बीच रखी हुई है।जिन पर ना तो स्थानिय प्रशासन का ध्यान है और ना ही पुरातत्व विभाग का।


Body:दरअसल रतलाम जिले के अलग-अलग स्थानों से खुदाई में मिली 10वीं ,11वीं और 12वीं शताब्दी की मूर्तियां और शिलालेखों को रतलाम के गुलाब चक्कर स्थित संग्रहालय में रखा गया था। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते जिले का एकमात्र संग्रहालय अब कबाड़ खाने में तब्दील हो चुका है।यहाँ पिछले 2 वर्षों से संग्रहालय पर ताला लगा हुआ है।


Conclusion:बहरहाल संग्रहालय की बदहाली के मामले को जिला प्रशासन के अधिकारियो के संज्ञान मे लाया गया है जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि संग्रहालय के ताले खुलवा कर स्थिति को सुधारा जाएगा।

बाईट_01_लक्ष्मी गामड़ (शहर,एसडीएम )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.